भोपाल नगर निगम की बड़ी कार्रवाई:8 दिन में दूसरी कंपनी ब्लैक लिस्टेट, बालाजी इंफ्राकान के बाद तोमर कंस्ट्रशन पर रोक; अंकिता पर पैनाल्टी लगेगी
भोपाल नगर निगम ने तोमर कंस्ट्रशन कंपनी को 2 साल के लिए ब्लैक लिस्टेट कर दिया है। 8 दिन में ब्लैक लिस्टेट की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले बालाजी इंफ्राकान के काम पर रोक लगाई जा चुकी है। वहीं, सीवरेज लाइन के टैंक में इंजीनियर-मजदूर की मौत होने पर अंकिता कंस्ट्रशन कंपनी पर बड़ी पैनाल्टी लगाने की तैयारी चल रही है।
मेसर्स तोमर कंस्ट्रक्शन 17 सेंटर पाइंट बेसमेंट न्यू मार्केट टीटी नगर द्वारा जोन-19 के वार्ड- 84 स्थित अनुजा विलेज सब्जी मंडी एवं नाला निर्माण कार्य के लिए ऑनलाइन टेंडर भरे थे। न्यूनतम दर पर कार्य आवंटित होने के पश्चात परफार्मेंस सिक्युरिटी के लिए बैंक गारंटी और एग्रीमेंट के लिए स्टॉम्प प्रस्तुत न कर अनुबंध संपादित नहीं किए जाने के कारण निगम प्रशासन ने तोमर कंस्ट्रक्शन द्वारा जमा की गई अर्नेस्ट मनी राजसात कर दी। वहीं, नगर निगम ने 2 वर्ष के लिए सभी टेंडरों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है।
नोटिस थमाए, पर नहीं की प्रोसेस
निगम प्रशासन ने तोमर कंस्ट्रक्शन को नियमानुसार 1 नवंबर, 11 नवंबर और 26 नवंबर को सूचना पत्र के माध्यम से परफारर्मेंस सिक्युरिटी के लिए बैंक गारंटी और एग्रीमेंट के लिए स्टॉम्प प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन कंपनी ने उक्त कार्य हेतु अनुबंध संपादित न किए जाने के चलते जमा कराई गई अर्नेस्ट मनी राजसात करते हुए यह कार्रवाई की है।