चुनाव किसका, नई सरकार का या कोरोना का ……

दिल्ली एयरपोर्ट पर 5 मरीज में से 1 ओमिक्रॉन संक्रमित; यूपी को बड़ा खतरा, वहां से रोज 50 फ्लाइट्स…..

यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार हम सरकार को चुन रहे हैं, या कोविड को। ये कहना मुश्किल है। कोविड के साथ ओमिक्रॉन संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी चुनाव में आने वाली भीड़ पर चिंता जाहिर की। फरवरी से चुनाव 1-2 महीने टालने का सुझाव दिया है।

इससे पहले इंस्टिट्यूट ऑफ जिनोमिक एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) की रिपोर्ट भी यही संकेत दे रही है। इसके मुताबिक, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हर 5 कोरोना मरीजों में 1 मरीज ओमिक्रॉन संक्रमित मिल रहा है।

खतरा इसलिए भी अधिक है, क्योंकि दिल्ली से लखनऊ के बीच प्रतिदिन उड़ने वाली 50 फ्लाइट को 80% एयर ट्रैफिक मिल रहा है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आने वाले हर पैसेंजर्स की जांच का दावा किया जा रहा है। लेकिन आंकड़ों में हर रोज सिर्फ 100 यात्रियों के सैंपल ही कोविड जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। यूपी में अब तक 2 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

दिल्ली में 21 दिनों में ओमिक्रॉन संक्रमित 2 से 57 हुए दिल्ली में 2 दिसंबर को तंजानिया से लौटे एक 37 साल के यात्री में सबसे पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला था। इसके बाद वहां 21 दिनों में ओमिक्रॉन संक्रमितों 57 मिल चुके हैं। वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट से हर रोज 125 घरेलू फ्लाइट आ रही हैं। यात्रियों की जांच के लिए कोविड हेल्प डेस्क तैयार की गई है। लेकिन सिर्फ 100 यात्रियों की ही प्रतिदिन नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें भी सिर्फ 187 नमूनों को ही जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। इनमें से 89 की रिपोर्ट आ चुकी है।

वाराणसी में एयरपोर्ट पर सिर्फ 5% की ही थर्मल स्क्रीनिंग
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर शारजाह से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट आती हैं। विदेशी 5% यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग के नाम पर थर्मल स्क्रीनिंग होती है। संदिग्ध लगने पर RTPCR जांच होती है। वाराणसी और दिल्ली के बीच 28 फ्लाइट उड़ रही हैं।

घरेलू उड़ान के यात्रियों के लिए भी यही नियम हैं। वाराणसी में जीनोम सीक्वेंसिंग BHU के IMS स्थित MRU लैब में होती है। MRU लैब के इंचार्ज प्रो. रोयना सिंह के मुताबिक बीते सप्ताह में हुई 7 सैंपल की सीक्वेंसिंग में सभी में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई।

लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल में आने पर रैंडम जांच

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की जा रही है।
लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की जा रही है।

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 4 नमूना बूथ, 95 रैपिड RTPCR मशीनें लगी हैं। टर्मिनल में आते ही यात्रियों की रैंडम जांच की जा रही है। घरेलू करीब 125 उड़ान, जबकि अंतरराष्ट्रीय औसतन 5 उड़ान प्रतिदिन आती हैं। यहां कोविड जांच पॉजिटिव आने के बाद जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी जाती है। हालांकि इनकी संख्या बहुत कम है।

आगरा में वैक्सीन नहीं लगी होने पर होती हैं जांच
आगरा में अभी सिर्फ 3 फ्लाइट आ रही हैं। यहां कोविड हेल्प डेस्क पर यात्रियों की RTPCR रिपोर्ट देखी जाती है। रिपोर्ट नहीं होने पर और वैक्सीन नहीं लगी होने पर उनकी टेस्टिंग होती है। अगर किसी यात्री की जांच पॉजिटिव आती है तो जीनोम सीक्वेंसिंग का सहारा लिया जाता है।

डिंपल कोविड पॉजिटिव, तो अखिलेश आइसोलेट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। उनकी पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोविड पॉजिटिव आईं हैं। इसके बाद अखिलेश यादव भी आइसोलेशन में चले गए हैं। अब वह ऑनलाइन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

बसपा सांसद भी कोविड पॉजिटिव
अमरोहा में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सांसद सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल भी हुए थे। उन्होंने संपर्क में आए लोगों को भी आइसोलेट होने के लिए कहा।

जीनोम सीक्वेंसिंग से सामने आता है वैरिएंट
इसमें मरीज के शरीर से वायरस का सैंपल लिया जाता है। सैंपल को एक मशीन में डालकर अलग-अलग तरह के केमिकल्स के साथ मिलाते हैं। इस मशीन में पूरी सीक्वेंसिंग की प्रक्रिया होती है। यहां से पता चलता है कि सैंपल में वायरस का कौन सा वैरिएंट है। इससे उसका जेनेटिक कोड भी निकल आता है।

गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को क्या सुझाव दिए हैं…

देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न तक को लेकर कई पाबंदियों का ऐलान किया गया है। इनको राज्यों को अपने स्तर पर लागू करना है।

  • प्रदेश सरकार नाइट कर्फ्यू लगाए। सख्ती बरते।
  • सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम में डबल वैक्सीन लगाने वालों को ही प्रवेश।
  • मास्क अनिवार्य, नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगेगा।
  • कॉलेजों में भी दोनों डोज लगवाना अनिवार्य रहेगा।
  • बंद परिसर में 50क्षमता के साथ संचालन किया जाए।

देश के इन राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक

राज्य मरीज
महाराष्ट्र 65
गुजरात 23
केरल 24
आंध्र प्रदेश 02
उत्तर प्रदेश 02
चंडीगढ़ 01
उत्तराखंड 01
पश्चिम बंगाल 01
हरियाणा 01
कर्नाटक 19
राजस्थान 22
तेलंगाना 24
तमिलनाडु 34
दिल्ली 57

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *