सरोजनी नगर में बेकाबू भीड़ पर दिल्ली हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- अगर एक भी जान गई तो पुलिस और NDMC अधिकारी होंगे जिम्मेदार
हाई कोर्ट ने कहा कि अगर इस मार्केट में स्टैंपीड, कोरोना या किसी भी वजह से एक भी जान गई तो इसके लिए दो लोग जिम्मेदार होंगे- पुलिस और एनडीएमसी अधिकारी. हाई कोर्ट ने अधिकारियों से पूछा कि क्या बाजार में भीड़ को रेगुलेट करने के लिए क्या किया जा सकता है.
सरोजनी नगर (Sarojini Nagar Market) की बेकाबू भीड़ (Crowd) पर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने सख्त टिप्पणी की है. हाई कोर्ट ने कहा कि एक भी जान गई तो उसके जिम्मेदार पुलिस (Delhi Police) और अफसर (NDMC Officer) होंगे. कोर्ट ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को आदेश जारी किया है कि वो मार्केट विजिट करें और कोरोना के मद्देनजर हालात को रीअसेस करें.
सरोजनी नगर थाने के एसएचओ और एनडीएमसी के एन्फोर्समेंट अधिकारी कोर्ट के सामने पेश हुए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि लोगों को हम आने से नहीं रोक सकते लेकिन फेरीवालों पर लगाम लगान के लिए पर्याप्त फोर्स रखी है. एनडीएमसी अधिकारी को हाई कोर्ट ने चेतावनी दी है कि हम आपको आखिरी मौका दे रहे हैं अगर आप इसे ठीक कर सकते हैं, वरना आपको सस्पेंड कर दिया जाएगा.
हाईकोर्ट ने कहा- ये कैसा ड्राइव है
कोर्ट ने एनडीएमसी अधिकारी से कहा कि आप कैसा ड्राइव चला रहे हैं. अतिक्रमण रोकने या कलेक्शन का. हाई कोर्ट ने कहा कि अगर इस मार्केट में स्टैंपीड, कोरोना या किसी भी वजह से एक भी जान गई तो इसके लिए दो लोग जिम्मेदार होंगे- पुलिस और एनडीएमसी अधिकारी.
दिल्ली हाई कोर्ट ने अधिकारियों से पूछा कि क्या बाजार में भीड़ को रेगुलेट करने के लिए क्या किया जा सकता है. दिल्ली हाई कोर्ट ने अथॉरिटीज से कहा कि हम आज कहें, उसका मतलब ये नहीं है कि हमारे पिछले आदेश पर अमल नहीं हो. आपको अतिक्रमण हटाना है, चाहे वो दुकानदारों का हो या फेरीवालों का. बार्ब वायरिंग की जरूरत पड़े तो वो भी करिए. दीवारों पर पेंट के जरिए सीमा तय की जाए. लेकिन किसी भी सूरत में यहां अतिक्रमण की इजाजत नहीं है.
दिल्ली कोरोना के 180 नए केस
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 180 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में शुक्रवार को 16 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले आए हैं. वहीं 82 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 62697 टेस्ट हुए हैं, हालांकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है, लेकिन संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना के कुल 782 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 325 होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 207 हो गई है.
दिल्ली में अबतक कोरोना 14,42,813 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 1416928 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राजधानी में कोरोना से अबतक 25103 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना का मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है. कोरोना की अभी तक की कुल संक्रमण दर 4.47 प्रतिशत है.