पब्लिक के लिए गाइडलाइन,दम है तो इनसे वूसलो फाइन …….नेताओं की सभाओं में खुलेआम उड़ रहीं कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां

  • रैली और सभाओं में नेताओं को सलाम ठोंक रही पब्लिक से जुर्माना वसूलने वाली पुलिस

ये तस्वीरें प्रशासन की लाचारी ही नहीं उसके दोहरे रवैय्ये का भी जीता जागता सुबूत हैं। जो खाकी चौराहों पर आम पब्लिक को कानून का पाठ पूरी सख्ती से पढ़ाती है, वही नेताओं के सामने बेबस नजर आती है। सभाओं और रैलियों में नेता पुलिस की नजरों के सामने कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

प्रदेश में कोविड के मामले बढ़ने के बाद 25 दिसंबर से UP में नाईट कर्फ्यू लागू हो चुका है। DM शैलेंद्र कुमार सिंह की ओर से कोविड गाइडलाइंस जारी करके उसका सख्ती से पालन कराने के आदेश मजिस्ट्रेटों और पुलिस को दिए हैं। पुलिस ने सख्ती शुरू भी की है। लेकिन ये सख्ती सिर्फ आम आदमी तक सिमटी है। नेताओं की सभाओं और रैलियों में पुलिस कोविड गाइडलाइंस से आंखें फेर लेती है।

बिलारी में समाजवार्टी के कार्यक्रम में सपा विधायक मोहम्मद फहीम समेत कोई भी नेता मास्क पहने नजर नहीं आया।
बिलारी में समाजवार्टी के कार्यक्रम में सपा विधायक मोहम्मद फहीम समेत कोई भी नेता मास्क पहने नजर नहीं आया।
एक सप्ताह में 2 बार मुरादाबाद आ चुके AAP सांसद संजय सिंह ने भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा।
एक सप्ताह में 2 बार मुरादाबाद आ चुके AAP सांसद संजय सिंह ने भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा।

कोविड गाइडलाइंस तोड़ने में कोई नेता पीछे नहीं
कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने में सभी दलों के नेता बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मुरादाबाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग तार- तार हुई। कोई भी कार्यकर्ता या नेता मास्क लगाए हुए भी नजर नहीं आया। सप्ताहभर में 2 बार मुरादाबाद आ चुके आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ते नजर आए। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने मुरादाबाद में हुए कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइंस तो छोड़िए, कोई नेता मास्क में भी नजर नहीं आया। बिलारी में समाजवादी के पार्टी में बिलारी के विधायक मोहम्मद फहीम और ठाकुरद्वारा में सपा विधायक नवाबजान खां भी बिना मास्क दिखे। बता दें कि मुरादाबाद पुलिस मास्क नहीं पहनने पर मुरादाबाद की पब्लिक से अभी तक 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल कर चुकी है।

मुरादाबाद में 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और दर्जा राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने मास्क पहना और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही ख्याल रखा।
मुरादाबाद में 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और दर्जा राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने मास्क पहना और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही ख्याल रखा।

DM ने कहा है- मास्क नहीं तो सामान नहीं
ये हालात तब हैं जब जिलाधिकारी की ओर से मास्क नहीं तो सामान नहीं का आदेश दुकानदारों को जारी किया गया है। DM ने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के नहीं जाने की हिदायत जारी की है। दुकानदारों को स्पष्ट आदेश है कि यदि कोई ग्राहक मास्क के बगैर दुकान से कुछ खरीदने पहुंचे तो उसे सामान न दें। डीएम ने मजिस्ट्रेट्स को भी आदेश दिया है कि वह सरप्राइज चेकिंग करें और मास्क की अनिवार्यता को लागू कराएं। बता दें कि मौजूदा समय में मुरादाबाद में कोविड के 2 एक्टिव केस हैं। इनके ओमिक्रॉन संक्रमित होने की आशंका में सैंपल जांच को भेजा गया है।

ठाकुरद्वारा में 26 दिसंबर को SP के विधायक नवाबजान खां और सपा के जिलाध्यक्ष डीपी यादव भी बिना मास्क के नजर आए।
ठाकुरद्वारा में 26 दिसंबर को SP के विधायक नवाबजान खां और सपा के जिलाध्यक्ष डीपी यादव भी बिना मास्क के नजर आए।
बिलारी में समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में भी कोविड गाइडलाइंस जमकर टूटीं।
बिलारी में समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में भी कोविड गाइडलाइंस जमकर टूटीं।
बिलारी में BJP के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान।
बिलारी में BJP के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *