बेगूसराय में युवक से पूछा धर्म, पाकिस्तान चले जाओ कहकर मार दी गोली
बिहार के बेगूसराय में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कुंभी गांव में एक शख्स को कथित तौर पर रोककर उसका धर्म पूछा गया और फिर गोली मार दी गई. पीड़ित की पहचान फेरी लगाने वाले मोहम्मद कासिम (30) के तौर पर हुई है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. रोजी-रोटी कमाने के लिए कासिम डिटर्जेंट बेचने का काम करते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कासिम अपनी आपबीती सुना रहे हैं.
बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाने के इंचार्ज नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान राजीव यादव के तौर पर हुई है. वीडियो में कासिम ने बताया कि वह बिजनेस के सिलसिले में कुंभी गांव गए थे. तभी उन्हें रोककर हमलावर ने उनका नाम और धर्म पूछा. जब नाम बताया तो वह शख्स बोला कि तुम मुसलमान हो. यहां क्या कर रहे हो, तुम्हें तो पाकिस्तान जाना चाहिए. इसके बाद उसने अपनी पिस्तौल से गोली चला दी, जो कासिम की पीठ पर लगी.