फेमस ब्रांड ने काम बदलकर दिखाया कमाल ….. कोलगेट साबुन बनाता था, यूट्यूब था डेटिंग प्लेटफॉर्म; नेटफ्लिक्स का शुरुआती काम जानते हैं?

नोकिया का नाम सुनते ही आपके दिमाग में क्या आता है? कमोबेश सभी का जवाब होगा मोबाइल फोन। ऐसे ही LG का नाम सुनते ही टीवी और कोलगेट का नाम सुनते ही टूथपेस्ट की तस्वीरें दिमाग में चलने लगती हैं। अगर आप इन ब्रांड्स के शुरुआती काम के बारे में जानेंगे तो भरोसा नहीं होगा। नोकिया पेपर मिल चलाती थी, LG ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाती थी और कोलगेट साबुन बनाता था।

हम यहां ऐसे ही 8 फेमस ब्रांड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने काम की शुरुआत कुछ और सोचकर की, लेकिन आज फेमस किसी और चीज के लिए हैं…

1. पेपर मिल से हुई नोकिया की शुरुआत

आज टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी नोकिया की शुरुआत 1865 में हुई थी। शुरुआत में ये पेपर मिल चलाती थी। कई बिजनेस में हाथ आजमाने के बाद 1960 में नोकिया ने फोन इंटस्ट्री में कदम रखा।

2. साबुन बनाने से हुई थी कोलगेट की शुरुआत

हाइजीन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी कोलगेट की शुरुआत 1806 में हुई थी, लेकिन इसने 1873 तक इसने टूथपेस्ट नहीं बनाया था। फाउंडर विलियम कोलगेट शुरुआत में साबुन और मोमबत्तियां बनाते थे।

3. शुरुआत में डीवीडी रेंट पर देती थी नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स की शुरुआत अप्रैल 1998 में हुई थी। शुरुआत में ये मेल के जरिए डीवीडी रेंट पर देते थे। करीब एक दशक बाद इसने अपना बिजनेस मॉडल बदला और आज ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

4. डेटिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर हुई यूट्यूब की शुरुआत

2005 में जब यूट्यूब लॉन्च हुआ तो इसका उद्देश्य डेटिंग था। इसे ऐसे डिजाइन किया गया था कि लोग अपने सपनों के पार्टनर के बारे में बताते हुए वीडियो अपलोड कर सकें। आज से दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इसके शुरुआती वीडियो कुछ ऐसे होते थे…

5. तंबाकू और सिगरेट बेचती थी ITC

इंपीरियल टोबैको कंपनी यानी ITC की शुरुआत 1910 में हुई थी। शुरू में ये तंबाकू की पत्ती और सिगरेट बेचने के बिजनेस में थी। आज ITC FMCG, होटल, पेपरबोर्ड, एजुकेशन और लाइफस्टाइल कैटेगरी की दिग्गज कंपनी है।

6. शुरुआत में अमेजन पर बिकती थीं सिर्फ किताबें

5 जुलाई 1994 को जेफ बेजोस ने अमेजन की शुरुआत की थी। शुरुआत में यहां सिर्फ किताबें बिकती थीं। 1998 के बाद दूसरी चीजें जुड़नी शुरू हुईं और आज अमेजन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कमोबेश सब कुछ मिलता है।

7. फोटोग्राफी से फोटोकॉपी बनी जेरॉक्स

1906 में जब कंपनी शुरू हुई तो ये फोटोग्राफिक पेपर और फोटोग्राफी का सामान बनाती थी। 1959 में पहली बार कंपनी ने जेरोक्स 914 मशीन बनाई और फोटोकॉपी की सबसे बड़ी कंपनी बन गई।

8. ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने से हुई LG की शुरुआत

LG की शुरुआत 1947 में हुई थी। शुरू में ये कंपनी हाइजीन और कास्मैटिक्स प्रोडक्ट बनाती थी। इस साउथ कोरियन कंपनी ने 1958 इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाना शुरू किया और आज अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *