ग्वालियर….. सालभर में 84 हत्याएं, 80 का खुलासा, 200 से ज्यादा आरोपी भी पकड़े; 46 केस में तो 24 घंटे में ही खुले

अपराध का सालाना लेखा-जोखा…..

वर्ष 2021 में गत वर्ष की तुलना में हत्या व हत्या के प्रयास के मामले ज्यादा हुए, लेकिन उनका निराकरण भी अधिक हुआ…..

शहर पुलिस के लिए 2021 अपराधियों की धरपकड़ के लिए अच्छा बीता। इस साल हत्या के 84 प्रकरण जिले में दर्ज हुए और इनमें से 80 प्रकरणों का प्रकरणों का खुलासा पुलिस ने कर दिया और आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए। इनमें 51 फीसदी हत्या के आरोपी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिए, इनमें अंधे हत्याकांड भी शामिल हैं। हत्या के मामलों में पुलिस ने 200 से अधिक आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। नशा विरोधी अभियान में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई किए जाने पर ग्वालियर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने भी एक साथ 9 करोड़ की स्मैक व 66 लाख का गांजा एक मुश्त पकड़ लिया।

शहर में वर्ष 2021 में हत्या व हत्या के प्रयास के मामले तो विगत वर्ष ज्यादा हुए लेकिन उनका निराकरण भी पहली बार ज्यादा हुआ। हत्या के अधिकांश मामलों में आरोपी 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिए गए। 10 हत्याकांड के आरोपी पुलिस ने 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिए और 4 हत्या के आरोपी 72 घंटे में गिरफ्तार किए। हत्या के शेष बचे 4 मामलों में दो शवों की शिनाख्त न होने के कारण विवेचना अटकी हैं। इस साल लूट के 89 मामले शहर के थानों में दर्ज हुए और उनमें से 70 घटनाओं के आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए अन्य मामलों में पुलिस ने संदेही चिन्हित कर लिए हैं।

नशा विरोधी अभियान: 133 मामलों में 162 तस्करों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 133 प्रकरणों में 162 तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनसे 8.05 करोड़ रुपए की स्मैक, गांजा, अफीम बरामद की। यह कार्रवाई पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई थी। पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई किए जाने पर ग्वालियर एनसीबी की टीम ने भी उरई में कार्रवाई करते हुए 9 करोड़ रुपए की स्मैक के साथ दो लोगों को और मुरैना में 66 लाख रुपए के गांजे से भरा ट्रक पकड़ा। इस साल वाहन चोरी की घटनाएं बड़ी लेकिन घरों में चोरी की घटनाएं विगत वर्ष से कम दर्ज हुईं।

यह रहे चर्चित हत्याकांड, जिनका तत्परता से खुलासा हुआ और आरोपी भी पकड़े गए
मुरार में माता-पिता व बच्ची के तिहरे हत्याकांड में पड़ोसी पकड़े। मुरार में ही हॉकर्स जोन में इलेक्ट्रीशियन की हत्या में आरोपी पकड़ा। बहोड़ापुर में सेवानिवृत एसआई की अंधे हत्याकांड में चोर पकड़े, गिरवाई में बच्चे की नृशंस अंधे हत्याकांड में पड़ोसी को पकड़ा, महाराजपुरा में जमीन विवाद में विकलांग की हत्या के मामले में भाई को पकड़ा, हस्तिनापुर में पुजारी के अंधे हत्या के मामले में उसका पुराना शिष्य पकड़ा। देहात में उटीला में युवक की हत्या के मामले में उसी के साथी पकड़े, सिरोल में कार में युवक की हत्या में साथी पकड़ा, बहोड़ापुर में प्रॉपर्टी डीलर पप्पू राय की हत्या में कांग्रेस नेता व उसके शूटर पकड़े, गुप्तेश्वर पहाड़ी पर महिला की हत्या के मामले में उसका प्रेमी पकड़ा।

अपराधों की पड़ताल व समीक्षा जारी रहेगी

  • हत्या, हत्या के प्रयास व लूट के गंभीर अपराध की पड़ताल के लिए थाना प्रभारी व सीएसपी के साथ मिलकर निरंतर समीक्षा की जा रही है। ऐसी घटनाओं का अपडेट नियमित लिया जा रहा है, इस कारण घटनाओं की पड़ताल रुकती नहीं है और आरोपी पकड़े जाते हैं। अपराधों की पड़ताल व नियमित समीक्षा जारी रहेगी। – अमित सांघी, एसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *