तस्वीरों में मध्यप्रदेश का साल 2021:श्मशानों में उठती चिताओं की लपटों से सहम गए थे लोग, बाढ़ और बस हादसे ने सबको हिलाया
आज साल 2021 की विदाई हो रही है। मध्यप्रदेश के लिए यह साल कई मायनों में याद रखा जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर में अप्रैल-मई में श्मशानों में चिताओं से उठती आग की लपटों ने झकझोर दिया तो सीधी बस हादसे में 50 की मौत ने सबको विचलित कर दिया। लोगों ने लॉकडाउन का सामना किया। एशिया के सबसे बड़े स्पीड टेस्टिंग ट्रैक की सौगात मिली। नवंबर में देश के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हमें मिला।
आइए साल 2021 को तस्वीरें में जाने , जिसमें से कुछ हमें रुला गईं और कुछ खुशी दे गईं…
अप्रैल में कोरोना पीक पर था, तब यह तस्वीर भोपाल के भदभदा विश्रामघाट की है। यहां एक साथ 40 कोरोना संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
फरवरी में सीधी से सतना आ रही बस बाणगंगा नहर में गिर गई। इसमें 50 यात्रियों की डूबने से मौत हो गई। इसमें युववा ज्यादा थे, जो परीक्षा देने जा रहे थे।
अगस्त के पहले सप्ताह भारी बारिश से नदियां उफान पर आ गईं। सिंध नदी ने ग्वालियर-चंबल में कहर ढा दिया। बाढ़ में फंसे प्रदेश के गृहमंत्री को एयरलिफ्ट किया गया।
अगस्त के पहले सप्ताह में ग्वालियर-चंबल में बाढ़ ने कहर ढहाया था। शिवपुरी में बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालती रेस्क्यू टीम।
नवंबर में देश के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की भोपाल को मिली। हबीबगंज को 100 करोड़ की लागत से बदला गया था। अब नाम बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया।
नवंबर माह में डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने डीएसपी आशीष पटेल के साथ शादी रचाई है। शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
अगस्त माह में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, उनके बेटे आकाश और बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे थे। तीनों के आते ही मंदिर प्रशासन ने सभी गेट बंद कर दिए और CCTV कैमरे भी बंद कर दिए गए थे। इसके बाद हंगामा हो गया।
जून में ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आए थे। सिंधिया ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पर खाना खाया। इस दौरान वीडी शर्मा ने खुद सिंधिया को खाना परोसा।
सितंबर में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे तेज बुखार से पीड़ित थे।
दिसंबर में भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू कर दी गई। भोपाल में मकरंद देऊस्कर और इंदौर में हरिनारायण चारी मिश्र को पुलिस कमिश्नर बनाया गया।
दिसंबर में कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 8 दिन बाद उनका निधन हो गया। एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भोपाल में अंतिम संस्कार किया गया। उनके भाई और बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।
दिसंबर में छात्राओं ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान झाबुआ कलेक्टर को छात्रा ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। उसने कहा हमे कलेक्टर बना सारी मांगें पूरी कर देंगे। यह वीडियो खूब वायरल हुआ।
अक्टूबर में छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर में एक मॉडल का डांस वीडियो सामने आया आने के बाद बवाल मच गया था। हिंदूवादी संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया था। डांस करने वाली युवती छतरपुर की ही रहने वाली थी।