कूटनीति पर अनमोल विचार | Diplomacy Quotes in Hindi

राजनीति में अक्सर हमें कूटनीति देखने को मिलती हैं. जहाँ लोग ईमानदार को बेईमान और बेईमान को ईमानदार साबित करने में लगे हुए होते है. इस पोस्ट में कूटनीति पर बेहतरीन कोट्स दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

बेस्ट डिप्लोमेसी कोट्स | Diplomacy Quotes in Hindi…

अशांत पानी में शन्तिरुपी मछली को खोजने की कला का नाम कूटनीति हैं. – जे. सी. हेरोल्ड

कूटनीतिज्ञ : जो किसी घिसे-पिटे वाक्य और किसी गफलत के बीच हमेशा झूलता रहे, और जनता को झूलाता रहे. – हेराल्ड मैकमिलन

मुट्ठियां बाँध कर किसी से हाथ मिलाने की कला को कूटनीति कहते हैं. – अज्ञात

कूटनीति मानवीय गुणों के विरूद्ध एक ऐसा दुर्गुण है, जिसने दुनिया के बहुत बड़े भाग को गुलामी के जंजीरों में जकड़ रखा है और जो मानवता के विकास में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ हैं. – रोमां रोलां

तलवारों और बन्दूखो की आँखे नहीं होती हैं, परन्तु जब इसे कूटनीति में इस्तेमाल किया जाता हैं तब इन्हें सब दिखाई देता हैं. – दुनियाहैगोल

घृणिततम बात को अतिसुन्दर ढंग से कहना और करना ही कूटनीति है. – आइजाक

एक कूटनीतिज्ञ वह व्यक्ति है जो आपसे नर्क में जाने के लिए इस प्रकार कह सके कि आप सचमुच उसके संकेत के अनुसार तैयार होने लगें. – कैसकी सिटनेट

केवल वीरता से नहीं, नीतियुक्त वीरता से जय होती हैं. – अज्ञात

जैसे पानी को कभी सुखाया नहीं जा सकता हैं, ठीक उसी प्रकार किसी कूटनीतिज्ञ को कबी ईमानदार नहीं कहा जा सकता हैं. – जोसेफ स्टॅलिन

सच्चा कूटनीतिज्ञ वह है जो बुरा कार्य तो करता हैं और लोगो को पता भी होता हैं, पर लोग उसकी बुराई नहीं करते है. – दुनियाहैगोल

जिसे कूटनीति का अच्छा ज्ञान होता हैं, वही राजनीति में सफल होता हैं. – अज्ञात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *