राजस्थान में पायलट को सीएम बनाने की उठी मांग, गहलोत के खिलाफ बुलंद हो रहे सुर

जयपुर। लोकसभा चुनाव में जिन राज्यों में कांग्रेस का पत्ता साफ हुआ उनमें राजस्थान भी है जहां की सभी 25 लोकसभा सीटों पर हार के बाद प्रदेश कांग्रेस में खींचतान तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सीएम अशोक गहलोत पर पुत्रमोह को लेकर की गई टिप्पणी के बाद उनके विरोधी सक्रिय हो गए हैं। इस बीच उनके इस्तीफे की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। साथ ही सचिन पायलट की सीएम बनाने की मांग उठने लगी है।

मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और गहलोत दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के लिए पहुंचे। खबर है कि राहुल की नाराजगी के बीच गहलोत मंगलवार को उनसे मिलने में सफल रहे। गहलोत ने सोमवार को भी राहुल गांधी से मुलाकात का प्रयास किया था, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें समय नहीं दिया था।

गहलोत से मिलने से पहले राहुल गांधी ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को बुलाया। सूत्रों के मुताबिक गहलोत और पायलट दोनों ने अपना-अपना पक्ष रखा, लेकिन राहुल गांधी उनकी बात से संतुष्ट नहीं हुए। दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राहुल ने दोनों से मुलाकात नहीं की और उनकी बजाय प्रियंका ने पायलट से बात की है।

दूसरी तरफ राज्य के हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री केसी विश्नोई ने हार के लिए सीएम गहलोत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार की विफलता के कारण पार्टी की हार हुई। एक बयान में उन्होंने कहा कि गहलोत को सीएम बने रहने का कोई हक नहीं है। उधर, चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा को लेकर बुधवार को जयपुर में राज्य के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *