भिंड… पुलिस ने स्मैक तस्कर गिरोह पकड़ा ……. पुलिस के पहुंचते ही स्मैक तस्कर महिला ने पति को छुपाया पलंग के बॉक्स में, 10 लाख की स्मैक जब्त

भिंड में स्मैक तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को बढ़ी सफलता मिली। पुलिस ने मिहोना और भिंड शहर में स्मैक तस्करी गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया। इस गिरोह में महिला समेत तीन पुरुष को पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को दस लाख की स्मैक मिली।

कोतवाली थाना पुलिस ने भीम नगर से दो युवकों को स्मैक के साथ पकड़ा। यह आरोपी स्मैक को बेचने की फिराक में थे। जब पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने मिहोना थाना में रहने वाली मीना व उसके पति मथुरा सोलंकी के लिए काम करने की कहानी बताई। इस पर महिला डीएसपी पूनम थापा और मिहोना थाना प्रभारी संजय साेनी को इस काम के लिए लगाया गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने अंदर से गेट बंद कर रखा था और पुलिस को कार्रवाई नहीं करने दे रही थी। जैसे-तैसे महिला पुलिस घर के अंदर पहुंची तो वो कमरे के अंदर बंद हो गई और पति को दीवान पलंग के बॉक्स में छिपाकर ऊपर से रजाई-गद्दों को रखकर बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जब खाना तलाश ली तो महिला का पति पलंग के बॉक्स से मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

चारों आरोपियों से 95 ग्राम स्कैम मिली

भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने पूरे मामले की जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि भिंड कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने दो आरोपियों को पकड़ा, जिनसे स्मैक मिली। इन आरोपियों द्वारा मिहोना से स्मैक लेकर बेचने की कहानी बताई गई। तस्कर मिहोना से एक महिला से स्मैक लेकर आए थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि यह महिला अपने पति के साथ लंबे समय से स्मैक तस्करी कर रही है। महिला का नेटवर्क मिहोना के अलावा भिंड शहर से लेकर फूप तक फैला था। पुलिस ने जब चारों आरोपी को पकड़ा तो उनसे 95 ग्राम स्मैक बरामद की। स्मैक की कीमत करीब 10 लाख कीमत है।

सुबह पांच बजे छापामारा

भिंड में दो आरोपी पकड़े जाने के बाद मुख्य सरगना पकड़े के लिए रात में भिंड पुलिस ने प्लानिंग की। रात 12 बजे से एसपी चौहान ने मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी को महिला तस्कर व उसके पति पर निगरानी के लिए तैनात किया। रातभर मिहोना थाना प्रभारी ठंड में महिला तस्कर के घर के बाहर गली में तैनात रहे। सुबह पांच बजे महिला सेल प्रभारी डीएसपी पूनम थापा पहुंची। इसके बाद छापामार कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *