ऑल इज नाट वेल इन नर्सिंग काउंसिल:क्यों ना सीबीआई जांच कराई जाए

रिकाॅर्ड देखकर जज बोले- नर्सिंग काउंसिल में सब कुछ ठीक नहीं, क्यों ना सीबीआई जांच कराई जाए …

ऑल इज नाट वेल इन नर्सिंग काउंसिल (नर्सिंग काउंसिल में सब कुछ ठीक नहीं है)। नर्सिंग कालेजों के मान्यता संबंधी दस्तावेज अधूरे हैं। क्यों‌ ना मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए? मंगलवार को मप्र हाई कोर्ट की ग्वालियर में जस्टिस रोहित आर्या और जस्टिस एमआर फड़के की डिवीजन बेंच ने यह टिप्पणी ग्वालियर-अंचल के 35 नर्सिंग कॉलेजों की याचिका के मामले में मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा कोर्ट में पेश किए गए रिकार्ड के अवलोकन के बाद की। कुछ दिन पूर्व हाई कोर्ट ने काउंसिल का रिकॉर्ड जब्त करने का आदेश दिया था।

अब मामले की सुनवाई बुधवार को होगी, जिसमें डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (डीएमई) मप्र और इंडियन नर्सिंग काउंसिल के सचिव के साथ ही सीबीआई के अधिकारी को भी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

आज तय होगा मामले की जांच का जिम्मा किसे दिया जाए

दरअसल, नर्सिंग काॅलेजों ने ये कहते हुए याचिका दायर की है कि छात्रों को एनरोल करने के लिए काउंसिल और मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी को निर्देशित किया जाए। इस मामले में जब कोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल का रिकाॅर्ड देखा तो पता चला कि मप्र नर्सिंग शिक्षण संस्था मान्यता नियम-2018 के प्रावधानों का पालन ही नहीं किया गया।

जो दस्तावेज मांगे गए, उन्हें प्रस्तुत ही नहीं किया गया। रिकाॅर्ड में इतनी बड़ी धांधली को देखते हुए कोर्ट ने इस पूरे मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की बात कही। अब बुधवार को सभी पक्षों के साथ ही सीबीआई के अधिकारी से चर्चा के बाद ये निर्णय लिया जाएगा कि जांच का जिम्मा किसे दिया जाए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *