रेलवे की सुविधा:इटावा ट्रैक पर 110 किमी/घंटे की गति से दौड़ेंगी ट्रेन बरौनी मेल 1 से जल्दी आएगी
ट्रैक की मजबूतीकरण होने के बाद रेलवे अब ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर काम कर रहा है। कुछ ट्रेनों की स्पीड बढ़ने के कारण 1 अक्टूबर से कुछ ट्रेनें अब पहले आएंगी व पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से ग्वालियर 100 मिनट पहले पहुंचेगी। अभी इस ट्रेन के आगमन का समय रात 8:30 बजे है। जबकि बदले हुए समय के अनुसार यह ट्रेन अब शाम 6:55 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
इस ट्रेन की स्पीड ज्यादातर सेक्शन में 110 किमी प्रतिघंटा कर दी गई है। इससे इसका फायदा यात्रियों को मिलेगा। वहीं ट्रेन नंबर 01887 ग्वालियर-इटावा एक्सप्रेस अब इटावा स्टेशन 5 मिनट पहले पहुंचेगी। अभी इस ट्रेन के इटावा पहुंचने का समय सुबह 9:30 बजे है। बदले हुए समय के अनुसार 1 अक्टूबर से यह ट्रेन सुबह 9:25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई-इटावा एक्सप्रेस अब रात 10:30 की बजाय आधा घंटे पहले यानी रात 10 बजे इटावा पहुंचेगी।
वहीं ट्रेन नंबर 01887 ग्वालियर-इटावा एक्सप्रेस ग्वालियर से 1 अक्टूबर से सुबह 6:05 बजे की जगह सुबह 6 बजे यानी 5 मिनट पहले रवाना होगी। इटावा सेक्शन में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए मंगलवार को बिरला नगर से उदीमोड़ तक स्पेशल ट्रेन से 121 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रॉयल किया गया।
अभी बिरला नगर-इटावा के बीच अलग-अलग सेक्शन में 80 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ रहीं थी। लेकिन अब 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बिरला नगर-इटावा सेक्शन में ट्रेनें दौड़ना शुरू हो जाएंगी। इससे यात्रियों का आधा घंटे तक का समय बचेगा।