Gwalior…. CMHO ने 22 प्राइवेट कोविड अस्पताल की लिस्ट की जारी
आयुष्मान कार्ड से कोविड मरीजों का प्राइवेट में हो सकेगा नि:शुल्क इलाज……
सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने कोरोना के मरीजों का इलाज करने के लिए 22 नर्सिंगहोम को अधिकृत कर दिया है। इनमें से 20 अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारी मरीजों का इलाज नि:शुल्क होगा। आईटीएम हॉस्पिटल सिथौली रेलवे स्टेशन के सामने और वैष्णवी हॉस्पिटल गुड़ीगुड़ा का नाका में आयुष्मान कार्ड मान्य नहीं होगा।
इन अस्पतालों में होगा आयुष्मान योजना से नि:शुल्क इलाज
- आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र यूनीवर्सिटी पुल के पास
- कल्याण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लक्ष्मीबाई कॉलोनी
- कल्याण मेमोरियल एवं केडीजे हॉस्पिटल बारादरी मुरार
- बीआईएमआर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सूर्य मंदिर रोड
- ब्राह्माणी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैष्णोपुरम
- सीएचएस एप्पल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गीता कॉलोनी
- लिंक हॉस्पिटल ग्रीन साथ एवेन्यू शिवपुरी लिंक रोड
- माहेश्वरी नर्सिंहोम, लक्ष्मीबाई कॉलोनी
- ग्लोबल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गांधी रोड
- नवजीवन हॉस्पिटल सिंधिया कन्या विद्यालय के सामने
- परिवार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मांढरे वाली माता मंदिर के पास
- आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रा हॉस्पिटल विकास नगर
- सर्राफ हॉस्पिटल खूबी की बजरिया
- शांता नर्सिंगहोम पाटनकर बाजार
- सिम्स हॉस्पिटल कैंसर पहाड़िया
- वीआईएसएम हॉस्पिटल तुरारी एनएच झांसी रोड
- कैलाश सुपर स्पेश्लिटी हॉस्पिटल ईदगाह
- लाईफ केयर हॉस्पिटल थाटीपुर
- सोहम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर
- आरोग्यम द मेडिसिन हॉस्पिटल पीएनबी बैंक के पीछे थाटीपुर