शराब से मौतों के बाद एक्शन में ग्वालियर पुलिस …… खेत में 6 फीट गहरे गड्‌ढे में दफन कर रखी थी शराब, JCB से खोदकर निकाला

ग्वालियर-चंबल अंचल के भिंड व मुरैना में जहरीली शराब से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हाल ही में भिंड में चार युवकों की मौत के बाद ग्वालियर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। गुरुवार शाम को पुलिस ने भितरवार के चक-मियापुर गांव में कंजरों के डेरा पर धावा बोला है। पुलिस ने खेत में JCB मशीन दौड़ाकर 6 फीट गहरे गड्‌ढे में छुपाकर रखा गया सैकड़ों लीटर लहान केमिकल, जहरीली शराब को बरामद किया है। इस सामग्री को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट किया है। पर पुलिस के हाथ एक भी आरोपी नहीं लगा है। पुलिस को देखते ही खेतों में दौड़ लगाते हुए फरार हो गए।

भट्‌टी पर जहरीली शराब बनती हुई
भट्‌टी पर जहरीली शराब बनती हुई

एसएसपी अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भितरवार के चक मियापुर, बसई में अवैध शराब बन रही है। खबर मिलते ही भितरवार थाना प्रभारी राजकुमारी परमार को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इस पर गुरूवार को टीआई ने अपनी टीम के साथ वहां कंजरो के डेरों पर दबिश दी। मौके पर भट्टी पर ड्रम चढ़े हुए मिले। आस-पास देखा तो एक जगह जमीन फुसफुसी दिखी। उसे JCB से खुदवाया तो ड्रम दफनाए मिले। जिसमें लहान भरा हुआ था, साथ ही देशी कच्ची शराब मिली है। उस लहान को नष्ट कराया गया। हालांकि आरोपी भाग चुके थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
नहीं थम रहा अवैध शराब का कारोबार
पुलिस या आबकारी टीम आए दिन अवैध शराब के अड्डों पर कार्रवाई कर लहान और अवैध शराब पकड़ रही है, लेकिन इन शराब के अड्डो की जिले में भरमार है। एक अड्डे को पुलिस नष्ट कर पाती है दूसरे जगह की खबर मिल जाती है। अवैध शराब कारोबारी इतने सक्रिय है कि इन लोगों ने आस-पास के गांव मे खेतों मे अवैध शराब का अड्डा खोल रखा है।
भिंड में चार युवकों की हो चुकी है मौत
– अभी हाल ही में भिंड मंे इन्द्रुखी गांव में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इस केस के बाद लगातार पुलिस व आबकारी विभाग पर जहरीली शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग उठ रही है। इससे पहले जनवरी 2021 में मुरैना में जहरीली शराब पीने ने 24 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद प्रदेश में शराब बंदी तक पर चर्चा हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *