लखीमपुर-खीरी में चलाया गया जागरूकता अभियान … डीएम ने कहा सकुशल चुनाव करवाने के लिए मीडिया से चाहिए होगा सहयोग
सम्पन्न होना है, जिसके लिए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने मीडिया का सहयोग मांगा है । जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए जनपद में 80% से अधिक मतदान हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें चरणबद्ध रूप से तहसील व ब्लाक स्तर पर वॉलिंटियर भी तैयार किए जाएंगे। यह वालंटियर तहसील व ब्लाक स्तर में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विशेष प्रयास करेंगे ।
विद्यालय चलाएंगे जागरूक अभियान
80 प्रतिशत तक मतदान के लक्ष्य को पाने के लिए सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के विद्यालयों के जरिए भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । इन विद्यालयों में मतदाता जागरूकता विषयक विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी । विद्यालय के जरिए चौथे चरण में 23 फरवरी को बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे ।
सर्वाधिक मतदान के लिए किया जायेगा सम्मानित
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा में 3 सेक्टर व एक जोनल ऐसे चिन्हित किए जाएंगे जहां सर्वाधिक वोटिंग होगी । ऐसे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । प्रत्येक विधानसभा के 3 सर्वाधिक मतदान वाले बूथों के लेखपाल, सचिव, प्रधान पूर्व प्रधान, कोटेदार सभासदगण भी सम्मानित होंगे । वहीं जिन तीन विधानसभा में सर्वाधिक मतदान होगा उनके आरओ, एआरओ, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, एमओआईसी, बीएलओ को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाएगा ।
मीडिया का रहेगा सहयोग
समस्त मीडिया प्रतिनिधियों की समाज के प्रत्येक वर्ग में व्यापक पहुंच होती है, तथा उनका विशेष सम्मान रहता है। इसके दृष्टिगत सभी मीडिया बन्धु प्रत्येक मतदाता को अधिक से अधिक संख्या में निष्पक्ष व भयमुक्त होकर बगैर किसी प्रलोभन के मतदान करने हेतु जागरूक व प्रेरित करें ।