गोरखपुर में एनकाउंटर ताबड़तोड़ … योगी के कार्यकाल में पुलिस और बदमाशों में 314 मुठभेड़, 6 दुर्दान्त अपराधियों को किया ढेर
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार एनकाउंटर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही। अगर बात सीएम योगी के अपने जिले यानि गोरखपुर ज़ोन की करें तो यहां पुलिस और बदमाशों में कुल 314 मुठभेड़ हुईं। जिसमें पुलिस ने 6 दुर्दांत अपराधियों को मार गिराया। वहीं खास बात ये रही कि 124 बदमाश और इतने ही पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने इन मुठभेड़ में 67 इनामी बदमाशों के साथ कुल 713 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
गोरखपुर पुलिस ने 3 बदमाशों को किया ढेर
20 मार्च 2017 से 21 जनवरी 2022 तक कुल 6 बदमाश मुठभेड़ में मारे गए। जिसमें गोरखपुर पुलिस ने 3, बस्ती पुलिस ने 2 और बहराइच पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया । वहीं देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती की पुलिस बदमाशों को मार नहीं सकी। यहां की पुलिस सिर्फ बदमाशों के पैर में गोली मारने में ही एक्सपर्ट साबित हुई।
इन बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया
गोरखपुर पुलिस ने शाहपुर निवासी बदमाश विपिन सिंह,अंबेडकर नगर निवासी परवेज और गगहा निवासी विजय प्रजापति को मार गिराया। वहीं बस्ती पुलिस ने गगहा निवासी प्रदीप पांडेय और मराराष्ट्र निवासी फिरोज पठान उर्फ इरफान खान उर्फ हीरू को ढेर किया । इसी तरह बहराइच पुलिस ने गोरखपुर के गुलरिहा निवासी पन्नेलाल यादव उर्फ डाक्टर को मार गिराया। पुलिस के अनुसार पन्नेलाल, फिरोज पठान और प्रदीप पांडेय का पुराना आपराधिक इतिहास नहीं था । वहीं विजय प्रजापति पर उत्तराखंड और यूपी में हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, रंगदारी के आरोप में 16 केस दर्ज थे । परवेज पर 10 तो विपिन सिंह पर 4 मुकदमे दर्ज थे ।
एनकाउंटर में नंबर-1 गोरखपुर पुलिस पूरे जोन में गोरखपुर पुलिस मुठभेड़ में अव्वल रही। यहां की पुलिस ने 121 मुठभेड़ में कुल 283 बदमाशों को पकड़ा।17 बदमाशों को घायल किया और 5 इनामियों को गिरफ्तार किया वहीं इस दौरान उसके 34 पुलिस कर्मी भी घायल हुए । गोरखपुर मंडल के चार जिलों गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज और देवरिया में कुल 155 मुठभेड़ हुई जिसमें 35 बदमाश तो 44 पुलिसकर्मी घायल हुए । 15 इनामी समेत 357 बदमाश गिरफ्तार हुए । बस्ती रेंज के बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में कुल 88 मुठभेड़ में 52 बदमाश तो 48 पुलिसवाले घायल हुए । 7 इनामी समेत 192 की गिरफ्तारी हुई । वहीं देवीपाटन रेंज के गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच में कुल 71 मुठभेड़ में 37 बदमाश तो 30 पुलिसकर्मी घायल हुए। 45 इनामी समेत 164 बदमाश गिरफ्तार हुए।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
ADG जोन अखिल कुमार ने कहा कि पुलिस की कोशिश होती है कि जहां तक हो सके अपराधी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने लाया जाए । जो भी बदमाश मारे गए उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की । पुलिस ने अपना बचाव करते हुए नियमानुसार जवाबी कार्रवाई की जिसमें कुछ घायल हुए तो कुछ मारे गए।