इकोनॉमिक कॉरिडोर का रोडमैप तैयार; 15.5 Km में होंगे आईटी पार्क, स्टार्टअप; साथ में डेटा, फिनटेक सिटी
शहर के पूर्व में जिस तरह बायपास विकसित हुआ है, अब शहर के पश्चिम में भी विकास का खाका मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) ने तैयार कर लिया है। सुपर कॉरिडोर के अंतिम छोर से नैनोद, इंदौर-अहमदाबाद हाईवे को क्रॉस कर राऊ बायपास के आगे एबी रोड पर मिलने वाले इकोनॉमिक कॉरिडोर का प्रस्ताव उद्योग विभाग को भेज दिया गया है।
इस प्रस्तावित कॉरिडोर में आईटी पार्क, डेटा सिटी, स्टार्टअप सिटी, फिनटेक सिटी, एरो सिटी भी डेवलप होगी। इसके लिए 1200 हेक्टेयर (करीब 3 हजार एकड़) जमीन अधिग्रहित होगी। कॉरिडोर (नैनोद से एबी रोड तक) के दोनाें ओर की 300-300 मीटर जमीन इस प्रोजेक्ट में ली जाएगी। इस खास प्रोजेक्ट की मार्केटिंग दुबई एक्सपो की तर्ज पर एमपीआईडीसी करेगा। विभाग का कहना है कि हमारे पास कई निवेशक इस तरह की डिमांड वाले नार्वे और दुबई तक में हैं। पूरे प्रोजेक्ट पर 1500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें निर्माण लागत ही करीब 1200 करोड़ है।
एयरपोर्ट से एक किमी, रेलवे स्टेशन से 7 किमी दूरी पर होगा
एमपीआईडीसी के एमडी रोहन सक्सेना के मुताबिक 15.5 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट को इंदौर की स्काय लाइन नाम दिया है। इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने के साथ यहां ई-कॉमर्स के लिए इकोसिस्टम डेवलप होगा। इस कॉरिडोर पर ई-कॉमर्स, बिजनेस, हाईडेंसिटी कमर्शियल एवं लॉजिस्टिक हब के साथ नॉन पोल्यूटिंग इंडस्ट्री को बुलाएंगे। यह एरिया एयरपोर्ट से एक किमी, रेलवे स्टेशन से 7 किमी दूरी पर होगा। कॉरिडोर सीधे तौर पर इन लैंड कंटेनर डिपो से भी जुड़ा होगा।
फिनटेक सिटी में होंगे वर्ल्ड क्लास होटल ब्रांड्स, बैंक, डेटा सेंटर
फिनटेक सिटी में वर्ल्ड क्लास होटल ब्रांड्स, इंश्योरेंस, ट्रेडिंग, बैंकिंग, रिस्क मैनेजमेंट, डेटा सेंटर, स्किल सेंटर, बिजनेस हाउस, फैशन ब्रांड एंड एजुकेशन से जुड़े ग्लोबल प्लेयर होंगे। प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि एमपीआईडीसी पूरी 3 हजार एकड़ जमीन लैंड पुलिंग पद्धति से लेगा।
बेटमा में 550 करोड़ का 2 हजार एकड़ का प्रोजेक्ट भी इस हब काे विस्तार देगा
प्रोजेक्ट के पास ही एमपीआईडीसी का एक और प्रोजेक्ट पीथमपुर सेक्टर-7 में आ रहा है। यहां करीब 2 हजार एकड़ जमीन पर इंडस्ट्री के साथ कमर्शियल और रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट भी आ रहा है। 550 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के टेंडर भी हो चुके हैं।