बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार … मास्टर चाभी फंसा लगाकर तोड़ते थे बाइक का लॉक, 3 चोरों से 41 बाइक बरामद
देहात थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। चोरों में एक नाबालिग भी शामिल है। इनके पास से चोरी की 41 बाइक जब्त की है। ये मास्टर चाभी फंसाकर बाइक का लॉक तोड़ते थे।
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि अंकेश पाल पुत्र हरिमोहन निवासी मोहना, धर्मवीर पुत्र कल्याण परिहार निवासी आंकुर्सी शिवपुरी के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है। इनके पास से चोरी की 41 बाइक बरामद हुई हैं। बाइक चोरी के लिए ये लॉक को तोड़ने के लिए उसमें एक विशेष तरह का औजार का उपयोग करते थे। मास्टर चाबी लगाकर ये लॉक तोड़ते अौर बाइक ले जाते थे।
41 बाइक में 16 मोहना से, 8 शिवपुरी और 17 बाइक कराहल से बरामद हुई हैं। चोर गिरोह के प्रत्येक सदस्य का काम तय था। जैसे कौन बाइक चोरी करेगा, कौन लेकर भागेगा, कौन बेचेगा। गिरफ्तार में आए अंकेश और धर्मवीर का काम बाइक के लिए ग्राहक तलाशने का था। वह गिरोह के सदस्यों से 5 हजार रुपए में बाइक खरीद कर ग्राहक तलाश कर ऊंचे दामों पर बेचते थे। गिरोह का मास्टर माइंड आकाश फिलहाल फरार है।
आरिफ से मिले सुराग, पकड़ा गया गिरोह
एसपी के अनुसार कुछ दिन पहले बांकड़े हनुमान मंदिर से बाइक चुराकर भागे चोर आरिफ को बाइक मालिक ने पकड़ लिया था। आरिफ की निशानदेही पर ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।