सफेद लिबास पर कितने दाग …. हत्या, रेप और अपहरण का प्रयास; पंजाब में 13 फीसदी, गोवा में 16 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आरोप

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले कई उम्मीदवारों पर हत्या, रेप और अपहरण जैसे आरोप लगे हैं। भारतीय चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की ओर से दिए गए हलफनामों के आधार पर यह जानकारी दी है। उत्तराखंड में 10 प्रतिशत, पंजाब में 13 प्रतिशत और गोवा में 16 प्रतिशत उम्मीदवारों पर गंभीर आरोप हैं।

उम्मीदवीरों पर हैं गंभीर आरोप
दरअसल, देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवारों को नामाकंन के दौरान चुनाव आयोग को आपराधिक इतिहास, संपत्ति, देनदारियों और शैक्षिक योग्यता की जानकारी देनी होगी। दस्तावेजों से पता चला कि बड़ी संख्या में उम्मीदवारों पर रेप, हत्या, हत्या का प्रयास, गैर इरादतन हत्या, बच्चों के खिलाफ यौन अपराध, अपहरण और जबरन वसूली को गंभीर आरोप हैं।

दस्तावेजों के मुताबिक तीनों राज्यों में कुल 8 उम्मीदवारों में भष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप हैं। इनमें पंजाब में 3, उत्तराखंड में 1 और गोवा में 4 उम्मीदवार आरोपी हैं। 19 उम्मीदवारों के खिलाफ धार्मिक असामंजस्य पैदा करने, पूजा स्थलों को अपवित्र करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले दर्ज किए हैं। इनमें से 9 उम्मीदवार पंजाब और उत्तराखंड से हैं, जबकि 1 गोवा से है।

यूपी में 156 उम्मीदवार दागी
यूपी में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है, इस चरण में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें से एक चौथाई यानी 156 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 156 उम्मीदवारों में 121 ऐसे हैं जिन पर गंभीर रेप और हत्या जैसे अपराधिक मामले दर्ज हैं। अगर पार्टियों की बात करें तो भाजपा के 57 प्रत्याशियों में से 29 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि सपा के 28 में से 21 पर रालोद के 29 में से 17 प्रत्याशी आपराधिक छवि के हैं।

कांग्रेस की बात करें तो पार्टी के 58 में 21 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं, बसपा के 56 में 19 प्रत्याशी और आम आदमी पार्टी के 52 में से 8 प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में आज 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होना है जबकि पंजाब में चुनाव 20 फरवरी को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *