कुण्डलपुर जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें … दमोह रेलवे स्टेशन से फ्री बस, हर घंटे एक बस; तीर्थक्षेत्र में 50 रु. में भरपेट भोजन
जैन तीर्थ कुण्डलपुर में आयोजित ऐतिहासिक महामहोत्सव में शामिल होने बड़ी संख्या में देशभर से भक्तों का आना जारी है। जैन तीर्थ कुण्डलपुर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दमोह से कुण्डलपुर के बीच 30 फ्री बस सेवा शुरू की है। दमोह रेलवे स्टेशन से हर घंटे में बस कुण्डलपुर के लिए मिल रही है। इसी तरह कुण्डलपुर में बड़े बाबा के दर्शन के लिए भी 30 बसें लगाई गई हैं। श्रद्धालुओं को टेंट सिटी मोड़ से तीर्थ क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए 150 ऑटो लगाए गए हैं।
कुण्डलपुर तीर्थ क्षेत्र के लिए जा रहे भक्तों की सुविधा के लिए सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक बसों की सेवा शुरू की गई है। हर घंटे पर एक बस कुण्डलपुर से दमोह और दमोह से कुण्डलपुर के लिए रवाना हो रही है। दमोह से 37 KM दूर कुण्डलपुर पहुंचने के लिए इन बसों को एक से सवा घंटे का समय लग रहा है। दमोह बस स्टैंड से प्राइवेट बसें भी 2 घंटे के अंतराल पर निकलती हैं। इन बसों को पहुंचने में दो घंटे लगते हैं।

टेंट सिटी कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र तक ऑटो की सुविधा
टेंट सिटी से कुण्डलपुर तीर्थ क्षेत्र तक 150 ऑटो व ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ये भक्तों को फ्री में पहुंचा रहे हैं। समिति की ओर से ये सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कुण्डलपुर तीर्थ क्षेत्र से बड़े बाबा के दर्शन के लिए पहाड़ी पर ले जाने के लिए भी 30 बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। निर्माण कार्यों के चलते रविवार को बड़े बाबा का दर्शन बंद रहा। आज से दर्शन फिर खोल दिया गया है।

भोजन से लेकर दूध-दही का इंतजाम
कुण्डलपुर तीर्थ क्षेत्र में आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोजन सहित दूध, छांछ व दही का भी इंतजाम है। भोजन का कूपन जहां 50 रुपए में उपलब्ध है। वहीं, दूध 54, छांछ 17 रुपए में मिल रहा है। भोजनशाला में पिछले दो दिनों से तीन से चार हजार भोजन ग्रहण कर रहे हैं। 150 कारीगर लगे हुए हैं। यहां रोटी, दाल, पूड़ी, चावल, लौकी-चने की सब्जी, आचार, मीठा-नमकीन, छोला आदि व्यंजन मिलते हैं।

अमानती घर की भी सुविधा
बड़े बाबा और छोटे बाबा के दर्शन और उनकी दिव्य वाणी का अमृत पान करने पहुंच रहे भक्तों की अमानती सामान की देखरेख की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां एक पर्ची पर सामान का विवरण लिखकर जमा कराने वाले को दी जाती है। दूसरी पर्ची सामान पर चस्पा कर दी जाती है। यहां 8 लोगों की टीम पूरे समय सेवा दे रही है।

दान देने से लेकर अन्य जानकारी के लिए पूछताछ काउंटर
जैन तीर्थ कुण्डलपुर में आयोजित इस समारोह में पहुंच रहे भक्तों को जानकारी देने के लिए पूछताछ काउंटर भी बनाया गया है। कार्यालय के सामने बने इस काउंटर पर भक्त दान देने से लेकर किसी भी तरह की जिज्ञासा को भी शांत कर सकते हैं। ये काउंटर भी पूरे समय चालू रहता है। यहां 5 से 6 लोगों की ड्यूटी लगती है।