लंबे इंजतार के बाद आई सीटी स्कैन मशीन … कोविड की दूसरी लहर में ऑर्डर, तीसरी लहर के पीक टाइम के बाद आई; 700 रुपए में होगी जांच

भिंड में लंबे इंतजार के बाद सीटी स्कैन मशीन आ गई। यह सीटी मंगाने का ऑर्डर शासन की ओर से कोविड के दूसरे लहर के पीक टाइम में किया गया था। कोविड की तीसरे पीक टाइम बाद आ सकी। सीटी स्कैन जिला अस्पताल में लगने के बाद जिले के मरीजों को प्राइवेट सीटी स्कैन के लिए नहीं भागना पड़ेगा। इससे मरीजों को बेहतर जांच सुविधा मिलेगी। जेब पर भी बोझ कम पड़ेगा। प्राइवेट सीटी स्कैन सेंटरों पर एक जांच 2200 से 5 हजार तक में होती है। ये जांचें जिला अस्पताल में 700 रुपए में कराई जा सकेंगी।

भिंड जिला समेत सात महीने पहले कोविड काल का दूसरा काल पीक पर था। इस दौरान भिंड जिला अस्पताल में कोविड से पीड़ित मरीजों को सीटी स्कैन मशीन की भारी कमी खली थी। कोविड से दम फूलती सांसों के साथ मरीजों को एम्बुलेंस की मदद से ग्वालियर ले जाया जाता था। यहां जांच के बाद वापस लाया जाता था। मरीजों के एम्बुलेंस खर्च, चिकित्सा सुविधा से दूर होकर जान से खिलवाड़ हो रही थी। इस दौरान जिला अस्पताल में सीटी स्कैन लगवााने की प्लानिंग तैयार की गई। प्रपोजल शासन को भेजा गया और स्वीकृति मिलने के बाद जल्द सीटी स्कैन मशीन लगवाए जाने के टेंडर आदि प्रक्रिया हुई। इन सबके बाद मशीन को आने में सात महीने से अधिक का समय लग गया। आखिर कार मशीन आने से जिला अस्पताल प्रबंधन के चेहरे पर खिल उठे हैं। वहीं, मरीजों को राहत मिलने जा रही है।

तीन दिन में 2260 किमी का सफर तय किया

यह मशीन को राजस्थान के चित्तोड़गढ़ के रहने वाले रतन सिंह लेकर आए। वे इस मशीन को तमिलनाडू के होसूर जिले से लेकर आए। तीन दिन के लगातार सफर के बाद 2260 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद मशीन को भिंड लाया गया। यह मशीन को इंस्टॉल करने के लिए इंजीनियर आएंगे। इस तरह से जल्द ही यह मशीन से कुछ ही दिनों बाद जांच शुरू हो सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *