Gwalior Demarcation News … साइंस कालेज के सीमांकन में कलेक्टर मौके पर पहुंचे,कोर्ट के आदेश का होगा पालन
कोर्ट के आदेश पर साइंस कालेज का सीमांकन हो रहा है। सीमांकन की कार्रवाई को देखने के लिए कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे।
साइंस कालेज के सीमांकन के मामले में अब कोर्ट के आदेश का पहले पालन किया जाएगा। सीमांकन के दौरान 22 संपत्ति ऐसी मिलीं है जो साइंस कालेज की जमीन पर हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले में निर्देश दिए हैं कि इस मामले में जो कोर्ट का आदेश सीमांकन को लेकर है उसे पहले सीमांकन में शामिल कर कार्रवाई की जाए। इसी मामले में मंगलवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह साइंस कालेज के सीमांकन वाले हिस्से पर अफसरों के साथ पहुंचे। यहां उन्होने अधिकारियों से कहा कि इस मामले में कोर्ट से जो पहले आर्डर हुआ है उसका पालन किया जाए और सीमांकन की कार्रवाई की जाए। झांसी रोड स्थित माधवराव सिंधिया विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कालेज) की जमीन पर हरीशंकरपुरम के तीन स्कूल सहित 22 संपत्तियों जद में आ रही हैं। इनमें एक स्कूल सहित 13 संपत्ति ताे एेसी हैं जिनका शत प्रतिशत हिस्सा साइंस कालेज की जमीन पर बना हुआ है। शुक्रवार से शुरू हुए साइंस कालेज के सीमांकन के दौरान राजस्व टीम ने यह पाया। सीमांकन के लिए सबसे विवादित हिस्से साइंस कालेज से हरीशंकरपुरम के सर्वे नंबराें का पहले सीमांकन किया गया। राजस्व टीम में शामिल चार राजस्व निरीक्षक और तीन पटवारियों की टीम ने साइंस कालेज की जमीन की सीमा को लाल निशान लगाकर चिन्हित किया है। अब इन 22 संपत्तियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। साइंस कालेज के पूर्व छात्रों की एसोसिएशन की मांग पर यह सीमांकन शुरू कराया गया है।