भिंड में नकल माफिया हावी … 10वीं की परीक्षा में नकल माफियाओं ने बैठाया Bsc का छात्र, साइन नहीं मिलने पर पकड़ाया
भिंड के शांति किशोर डीएलएड परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी को केंद्राध्यक्ष ने पकड़ लिया। ये परीक्षार्थी बीएससी का छात्र है, जोकि दसवीं के हिंदी का पेपर देने आया था। पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है।
शुक्रवार को भिंड में दसवीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर था। जनता शिवहरे हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र शांति किशोर डीएलएड बनाया गया। यहां पढ़ने वाला दसवीं का छात्र रोमी निगम के स्थान पर नुन्हाटा का रहने वाले शिवम तोमर को परीक्षा में बैठाया। परीक्षा केंद्र पर जब हस्ताक्षर का मिलान किया जा रहा था। इसी दौरान फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ाया।
जब केंद्र अध्यक्ष राजकुमार दौहरे ने परीक्षार्थी से उसकी मां का नाम पूछा तो वो चुप रह गया। वो असली परीक्षार्थी की मां का नाम नहीं बता पाया। आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। असली छात्र पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।