MP में सिमी का गढ़ बनने की कहानी ….
मुस्लिम स्टूडेंट्स की आवाज उठाने वाला संगठन आतंक की राह पर कैसे चला; जानिए सब कुछ….
2006 का मालेगांव और मुंबई बम ब्लास्ट हो, 2008 का दिल्ली या फिर गुजरात का सीरियल बम ब्लास्ट… हर जगह एक ही नाम आता रहा- सिमी यानी स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया। हाल ही में इससे जुड़े 38 आतंकियों को अहमदाबाद ब्लास्ट के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है। इन धमाकों के मास्टरमाइंड में उज्जैन जिले के महिदपुर का रहने वाला सफदर नागौरी भी शामिल था। आखिर यह सिमी है क्या? स्टूडेंट्स की आवाज उठाने वाला यह संगठन कैसे आतंकी संगठन बन गया। इसने मध्यप्रदेश में अपनी जड़े कैसे जमा लीं? मप्र की जेल में बंद इसके कुख्यात सदस्य कौन हैं… जानिए 9 स्लाइड में पूरी स्टोरी