बिल्डर, फर्जी एओए पर फूटा निवासियों का गुस्सा
नोएडा : सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1 के निवासियों ने रविवार को बिल्डर पर फर्जी अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (एओए) बनाकर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। निवासियों का आरोप है बिल्डर के साथ मिलकर उसी के लोगों ने अवैध तरीके से सोसायटी के मेंटेनेंस का हैंडओवर अपने हाथों में ले लिया है। निवासियों को अवैध तरीके से मेंटेनेंस आदि देने को विवश किया जा रहा है।
उनका कहना है कि सोसायटी में अभी भी जरूरी सुविधाएं जैसे मैकेनिकल पार्किंग, जनरेटर, कामर्शियल काम्प्लेक्स, लाबी आदि कई सुविधाएं नहीं हैं। इसके बाद भी बिल्डर मनमाने तरीके से सोसायटी सौंपकर भागना चाहता है। बिल्डर ने इंटरेस्ट फ्री मेंटेनेंस सिक्योरिटी (आइएफएमएस) का भी कोई हिसाब नहीं दिया है। मामले में नोएडा प्राधिकरण, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन से शिकायत की गई, पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। बिल्डर के गिरोह ने जबरन सोसायटी में घुसकर अपना आफिस बना लिया है, जो अवैध है। बिल्डर निवासियों से लीज रेंट का सारा पैसा वसूल चुका है। इसके बाद भी उसे प्राधिकरण में जमा नहीं किया है। इससे फ्लैटों की रजिस्ट्री रुकी है।