यूक्रेन में अब तक 16 बच्चों समेत 352 की मौत; राजधानी कीव की तरफ बढ़ रहा रहा 64 KM लंबा रूसी काफिला

यूक्रेन के खिलाफ रूस का हमला छठे दिन भी जारी है। यूक्रेन के डिप्लोमैट ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बताया कि अब तक रूसी हमले में 16 बच्चों सहित 352 यूक्रेनी लोगों की मौत हो चुकी है। गोलाबारी अभी भी जारी है, इस वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

वहीं, सैटेलाइट तस्वीरों में यह खुलासा हुआ है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर में 64 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला तैनात है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कि बीते पांच दिनों में रूस ने यूक्रेन पर 56 रॉकेट और 113 क्रूज मिसाइलें दागी हैं। रूस की हिंसक कार्रवाई के बीच दोनों देश तनाव कम करने के लिए डिप्लोमैटिक कोशिशें भी कर रहे हैं। बीती रात दोनों देशों ने बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर पर 6 घंटे बातचीत की, लेकिन यह बेनतीजा रही।

पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क प्रांत में अपने जले हुए घर के सामने खड़ी एक महिला। डोनेट्स्क के अलगाववादी नियंत्रित इलाके में गोलीबारी की वजह से काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, रूसी अधिकारियों का कहना है कि ये हमले यूक्रेनी सेना की तरफ से किए गए हैं।
पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क प्रांत में अपने जले हुए घर के सामने खड़ी एक महिला। डोनेट्स्क के अलगाववादी नियंत्रित इलाके में गोलीबारी की वजह से काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, रूसी अधिकारियों का कहना है कि ये हमले यूक्रेनी सेना की तरफ से किए गए हैं।
यूक्रेन के खार्किव शहर के इस स्कूल पर रूसी रॉकेट ने हमला किया था। खार्किव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
यूक्रेन के खार्किव शहर के इस स्कूल पर रूसी रॉकेट ने हमला किया था। खार्किव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
यूक्रेन के मारियुपोल शहर मे लोगों ने एक स्पोर्ट सेंटर में शरण ली है। इस स्पोर्ट सेंटर को बम और मिसाइलों के हमले से बचने के लिए तैयार किया गया है।
यूक्रेन के मारियुपोल शहर मे लोगों ने एक स्पोर्ट सेंटर में शरण ली है। इस स्पोर्ट सेंटर को बम और मिसाइलों के हमले से बचने के लिए तैयार किया गया है।
खार्किव के शेल्टर होम में अपने दुधमुहें बच्चे के साथ एक महिला। यहां बम, गोले और रॉकेट हमले की वजह से कम से कम नौ लोग मारे गए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे।
खार्किव के शेल्टर होम में अपने दुधमुहें बच्चे के साथ एक महिला। यहां बम, गोले और रॉकेट हमले की वजह से कम से कम नौ लोग मारे गए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे।
रूसी सेना की ओर से बमबारी के बाद खार्किव में एक दुकान के बाहर गिरा रूसी रॉकेट का एक हिस्सा।
रूसी सेना की ओर से बमबारी के बाद खार्किव में एक दुकान के बाहर गिरा रूसी रॉकेट का एक हिस्सा।
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी हमले के बाद तेज रोशनी दिखाई दी। रूस ने यूक्रेन के दो शहरों (बेर्दयांस्क और एनेरहोदार) पर कब्जा कर लिया है। रूसी फोर्सेस राजधानी कीव के बहुत नजदीक पहुंच चुकी हैं।
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी हमले के बाद तेज रोशनी दिखाई दी। रूस ने यूक्रेन के दो शहरों (बेर्दयांस्क और एनेरहोदार) पर कब्जा कर लिया है। रूसी फोर्सेस राजधानी कीव के बहुत नजदीक पहुंच चुकी हैं।
सैटेलाइट-इमेजिंग कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज की तरफ से जारी सैटेलाइट में दिखाई दे रहा है कि रूस की सेना राजधानी कीव से लगभग 27 किलोमीटर दूर एंटोनोव हवाई अड्डे के पास तक पहुंच चुकी है।
सैटेलाइट-इमेजिंग कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज की तरफ से जारी सैटेलाइट में दिखाई दे रहा है कि रूस की सेना राजधानी कीव से लगभग 27 किलोमीटर दूर एंटोनोव हवाई अड्डे के पास तक पहुंच चुकी है।
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन का कहना है कि यूक्रेन बॉर्डर पर तैनात रूस की सेना के करीब 75% सैनिक यूक्रेन में प्रवेश कर चुके हैं। हालांकि, पश्चिमी देशों का कहना है कि रूस फोर्सेस लॉजिस्टिकल परेशानियों की वजह से तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रही है।
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन का कहना है कि यूक्रेन बॉर्डर पर तैनात रूस की सेना के करीब 75% सैनिक यूक्रेन में प्रवेश कर चुके हैं। हालांकि, पश्चिमी देशों का कहना है कि रूस फोर्सेस लॉजिस्टिकल परेशानियों की वजह से तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रही है।
खार्किव में रूसी एयरफोर्स के हमले के बाद तबाही का मंजर। UN के मुताबिक, युद्ध शुरू होने के बाद 5.20 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं। वहीं, 1.60 लाख आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं।
राजधानी कीव के पास स्थित बुका शहर पर भी रूस का हमला लगातार जारी है। बुका में हवाई हमले की वजह से हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि लाशें जहां-तहां पड़ी हैं और कोई उन्हें हटाने वाला भी नहीं है।
राजधानी कीव के पास स्थित बुका शहर पर भी रूस का हमला लगातार जारी है। बुका में हवाई हमले की वजह से हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि लाशें जहां-तहां पड़ी हैं और कोई उन्हें हटाने वाला भी नहीं है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने डिफेंस एक्सपर्ट्स के हवाले से लिखा- रूस को उम्मीद नहीं थी कि यूक्रेन की सेना उसे प्रमुख शहरों में घुसने से रोक देगी। बुका शहर में हवाई हमले के बाद तबाह हुए वाहन की तस्वीर।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने डिफेंस एक्सपर्ट्स के हवाले से लिखा- रूस को उम्मीद नहीं थी कि यूक्रेन की सेना उसे प्रमुख शहरों में घुसने से रोक देगी। बुका शहर में हवाई हमले के बाद तबाह हुए वाहन की तस्वीर।
यूक्रेन के अधिकारियों ने सोमवार को रूसी सेना पर यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव के रिहायशी इलाके में रॉकेटों दागने का आरोप लगाया। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हैं। खार्किव में हवाई हमले से तबाह हुए स्कूल की तस्वीर।
यूक्रेन के अधिकारियों ने सोमवार को रूसी सेना पर यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव के रिहायशी इलाके में रॉकेटों दागने का आरोप लगाया। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हैं। खार्किव में हवाई हमले से तबाह हुए स्कूल की तस्वीर।
रूसी अटैक की वजह से यूक्रेन का लोकल इंफ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। नीदरलैंड स्थित बैंक रूस के खिलाफ युद्ध अपराध की जांच भी करेगा।
रूसी अटैक की वजह से यूक्रेन का लोकल इंफ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। नीदरलैंड स्थित बैंक रूस के खिलाफ युद्ध अपराध की जांच भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *