Exit Poll 2022 …. यूपी समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? आज शाम साफ हो जाएगी तस्वीर
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए आज आखिरी राउंड की वोटिंग हो रही है। वोटिंग खत्म होते ही सभी 403 सीटों के नतीजे EVM में लॉक हो जाएंगे। यूपी समेत 5 राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे लेकिन उससे पहले देखें सबसे बड़ा EXIT पोल। एक-एक सीट की डिटेल, किस राज्य में किसका डंका बजेगा, किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं। 10 मार्च के नतीजों से पहले 5 राज्यों जिसमें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं, के चुनाव का सटीक अनुमान देखना ना भूलें अग्रित पत्रिका पर आज शाम 4 बजे से लगातार।
Exit Poll से जुड़ी सभी अपडेट्स आपको www.agritpatrika.com पर मिलेंगी। इसके लिए आप हमारे YouTube चैनल, फेसबुक, ट्विटर पर भी नजर रखे। बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से मतदान शुरू हुआ था। उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी, वहीं मणिपुर में दो और यूपी में सात चरणों में मतदान हुआ था। फिलहाल उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। वहीं पंजाब में कांग्रेस सत्ता पर काबिज है।