SP के सांसद का विवादित बयान, कहा- वंदे मातरम् इस्‍लाम के खिलाफ है

नई दिल्‍ली: समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क ने विवादित बयान दिया है. दरअसल संसद में सांसद के रूप में शपथ ग्रहण के लिए जब वह बढ़े तो सत्‍ता पक्ष की तरफ से वंदे मातरम् के नारे लगे. इस पर शपथ लेने के बाद उन्‍होंने कहा कि वंदे मातरम् इस्‍लाम के खिलाफ है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा- संविधान जिंदाबाद. हालांकि बीजेपी सांसदों ने वंदे मातरम् नहीं कहने पर ‘शेम शेम’ के नारे भी लगाए.

इससे पहले लोकसभा में सांसदों की शपथ-ग्रहण के दौरान मंगलवार को जब हैदराबाद से नवनिर्वाचित सांसद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का नंबर आया तो उस वक्‍त भी सत्‍ता पक्ष की ओर से ‘जय श्रीराम’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगे. शपथ ग्रहण के लिए बढ़ रहे ओवैसी ने जब इन नारों को सुना तो तंज के लिहाज से और इन नारों को लगाने का आह्वान किया. उसके बाद जब उन्‍होंने शपथ ली तो उसके बाद ‘जय भीम, जय मीम, तकबीर, अल्‍लाह-ओ-अकबर, जय हिंद का नारा लगाया.’ हालांकि इस कड़ी में वह शपथ के बाद साइन करना भूल गए. लिहाजा अधिकारी के टोकने पर उन्‍होंने साइन किया. बाद में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, ”ये अच्‍छी बात है कि जब वे मुझे देखते हैं तो उनको ऐसी चीजें याद आती हैं, मुझे उम्‍मीद है कि वे संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्‍चों की मौत को भी याद करते होंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *