भिंड विधानसभा में सबसे ज्यादा 12 सड़कों के लिए मिली राशि, बाढ़ में ढहने वाले पुल भी बनेंगे

भिंड .. प्रदेश सरकार ने बजट में अपने खजाने से जिले की 72.6 किमी लंबी 23 सड़कों, दो नए पुल, एक रपटा पुल और एक डैम के लिए 92.51 करोड़ रुपये मिले हैं। सबसे ज्यादा 12 सड़कें भिंड में बनेंगीं। विधायक संजीव सिंह संजू की भिंड विधानसभा की 12 सड़कों पर 18.58 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। सहकारिता मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया के विधानसभा क्षेत्र अटेर में बड़ी सड़कों, क्वारी नदी पर रपटा पुल और डैम बनाने के सरकार के खजाने से राशि मिली है। मेहगांव, गोहद और लहार क्षेत्र में भी पुल और सड़कें बनाईं जाएंगी। बाढ़ में बहे इंदुर्खी और जखमौली दोनों पुल नए बनाए जाएंगे। दोनों पुलों के लिए 35 करोड़ रुपये प्रदेश के खजाने से मिलेंगे।

भिंड विधानसभा में यह 12 सड़कें बनेंगी 

विधायक संजीव सिंह संजू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मांग पर उनकी सहूलियत को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सड़कों की मांग की थी। भिंड विधानसभा में आइटीआइ सब स्टेशन से बिल्हौरा वाया चरथर तक छह किमी लंबी सड़क लागत 3.60 करोड़ से निर्माण की स्वीकृत बजट में दी है। ग्राम परसोन मार्ग से बेरिया का पुरा चार किमी लंबी सड़क लागत 1.92 करोड़, हीरालाल का पुरा से रूपशाह का पुरा तक दो किमी लंबी सड़क लागत एक करोड़, ग्राम खैरा से ग्राम श्यामपुरा दो किमी सड़क लागत 1.20 करोड़, जामना रोड से ग्राम मानपुरा दो किमी सड़क लागत 1.20 करोड़ की, गुसींग से सीता की गढ़िया दो किमी सड़क लागत एक करोड़, ओझा से फूलू का पुरा एक किमी सड़क लागत एक करोड़, डुडियन से विक्रमपुरा और मोतीपुरा से नवलपुरा दो किमी सड़क लागत 1.20 करोड़, लहरौली से कंडेलपुरा डेढ़ किमी सड़क लागत एक करोड़, चूरेपुरा से टेहनगुर तक 2.50 किमी लंबी सड़क लागत 2.10 करोड़ रुपये, ऊमरी पांडरी पांच किमी सड़क पर 2.16 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

भदाकुर पठा से स्योंढ़ा तक 2.80 किमी सड़क 2.10 करोड़ की। सांकरी से नई गढ़ी तक 4.30 किमी सड़क 3.40 करोड़, सुनारपुरा से पिपाहड़ी तक नौ किमी सड़क आठ करोड़, इंगौसा रायपुरा से वालूपुरा तक 3.60 किमी सड़क तीन करोड़, भिंड अमायन मुख्य सड़क से भारौली कलां स्कूल, भारौली खुर्द रामपाल बाबा मंदिर तक तीन किमी सड़क तीन करोड़, ग्राम पठा भदाकुर से स्योंढ़ा तक तीन किमी सड़क एक करोड़ 80 लाख से बनेगी। खैराहट से बजरिया तक चार किमी सड़क 2.40 करोड़, पीपरी से रमपुरा तक 3.50 किमी सड़क 2.10 करोड़, ग्वालियर-इटावा रोड से लावन, बरासों, सायना, कनाथर, मौ, छेंकुरी की 2.80 किमी सड़क पर 1.60 करोड़ खर्च होंगे। लहार, अमायन भारौली की 2.70 किमी सड़क पर 2.66 करोड़, मिहोना की 1.90 किमी सड़क पर 2.05 करोड़, ऊमरी पांडरी पांच किमी सड़क पर 2.16 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

42 करोड़ से दो नए पुल, एक रपटा, डैम …

जिले में सिंध नदी पर दो नए पुल, क्वारी नदी पर रपटा पुल, स्टाप डैम बनाने के लिए 42 करोड़ रुपये मिलेंगे। इनमें गौरई अड़ोखर मार्ग में सिंध नदी के इंदुर्खी घाट पर नए पुल के लिए 18 करोड़, जखमौली से लारौल मार्ग पर सिंध नदी के क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नए पुल के निर्माण के लिए 17 करोड़ रुपये की राशि मिली है। भदाकुर पठा से स्योंढ़ा मार्ग पर क्वारी नदी में रपटा पुल निर्माण और एप्रोच रोड के लिए पांच करोड़, रिदौली और बगुलरी के बीच क्वारी नदी पर स्टाप डैम और मार्ग निर्माण के लिए दो करोड़ मिलेंगे।