MP Budget 2022 … अंचल के लिए बजट में अंचल में अटल प्रगति पथ के शुरू होने की घोषणा हुई, रोजगार भी मिलेगा

बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया। बजट में वित्तमंत्री ने ग्वालियर चंबल अंचल में अटल प्रगति पथ की घोषणा की है … 

 प्रदेश सरकार ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया। बजट में वित्तमंत्री ने ग्वालियर चंबल अंचल में अटल प्रगति पथ के काम को शुरू होने की घोषणा की। हालांकि यह परियोजना को शुरू करने की प्रक्रिया पहले से चल रही थी। इसके अलावा अंचल के लिए कोई विशेष योजना की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि सरकार ने 13 हजार शिक्षकों की भर्ती और एमबीबीएस व नर्सिंग में सीट बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही सड़कों 4 हजार किमी सड़कों के निर्माण की घोषणा की है। इन सभी का फायदा अंचल को मिलेगा।

सत्र 2022-23 का बजट वित्त मंत्री ने विधानसभा में पेश किया। बजट में भोपाल, जबलपुर के लिए बजट में विशेष घोषणाएं की गई है। लेकिन ग्वालियर को कुछ खास नहीं मिला है। हालांकि अटल प्रगति पथ के काम को शुरू करने की घोषणा हुई है। अटल प्रगति पथ से चंबल अंचल में विकास की गति बढ़ेगी। इसके साथ ही केन बेतवा परियोजना का भी जिक्र है। इससे छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया आदि को लाभ मिलेगा।

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर: ग्वालियर चंबल अंचल के युवाओं को 13 हजार शिक्षकों की नियुक्ति व 11 हजार रोजगार के अवसर खुलने से लाभ मिलेगा। क्योंकि सरकार ने बजट में 13 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की है। इससे युवाओं को नौकरी मिलने की संभावना बढ़ेगी। इसके अलावा किसानों सहित मध्यम वर्ग का इस बार बजट में विशेष ख्याल रखा गया है। इनका फायदा ग्वालियर चंबल अंचल के लोगाें को भी मिलेगा।

मेडिकल कालेज भी मिल सकते हैं: सरकार ने बजट में प्रदेश में 22 मेडिकल कालेज खोलने का प्राविधान किया है। ऐसे में ग्वालियर सहित चंबल के जिलों में मेडिकल कालेज खुलने की उम्मीद है। यदि मेडिकल कालेज खुलते हैं तो क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा 11 औद्योगिक क्षेत्र भी खोले जाने की बात कही है। ऐसे में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर आदि में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जा सकते हैं। जिससे क्षेत्र का विकास होगा और आर्थिक प्रगति होगी।

बजट की खास बातें

-प्रदेश में इस बार कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा।

-13000 शिक्षकों की भर्तियां होंगी, एमबीबीएस -नर्सिंगकी सीटें बढ़ेंगी ।

-217 इलेक्ट्रानिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे भोपालइंदौरजबलपुर में ।

-भोपाल के बगरोद और बैरसिया में उद्योग पार्क बनेंगे। स्पोर्ट्स साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी।

-गायों की सेवा के लिए नई योजना शुरू की जाएगी, जनजाति विकास निगम बनेगा।

-अजा वित्त विकास निगम के लिए 40 करोड़ का प्राविधानपिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के लिए 50 करोड़ का प्राविधान।

-सागर, शाजापुर, उज्जैन में सोलर प्लांट लगेंगे।

-11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।

-उद्यानिकी फसलों के लिए एक लाख मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता विकसित की जाएगी। दुग्ध उत्पादन योजना शुरू होगी।

-31 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। 10 हजार करोड़ का प्राविधान।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *