Supertech bankrupt … सुपरटेक को दिवालिया घोषित होने से लगा बड़ा झटका, फैसले के खिलाफ अपील की तैयारी
Supertech bankrupt : रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक को दिवालिया घोषित किए जाने से बड़ा झटका लगा है। एनसीएलटी के फैसले पर सुपरटेक की ओर से जारी की गई एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस फैसले के खिलाफ अपीलीय न्यायाधिकरण में अपील की जाएगी। हालांकि उसका दावा है कि इस फैसले से उसके एनसीआर में चल रहे प्रोजेक्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
नोएडा …Supertech bankrupt : रियल एस्टेट दिग्गज कंपनी सुपरटेक को बड़ा झटका लगा है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की दिल्ली बेंच ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की याचिका पर बकाया भुगतान नहीं करने पर सुपरटेक को दिवालिया घोषित करने का फैसला लिया। इस फैसले से करीब 25 हजार होम बायर्स प्रभावित हो सकते हैं, जो कई वर्षों से डेवलपर के पास बुक किए गए अपने घरों के मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं नोएडा में सुपरटेक पर दोहरी मार पड़ी है, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में ट्विन टॉवर को गिराने के आदेश दिए थे। यह फैसला खरीदारों और बिल्डर के बीच 9 साल लंबी क़ानूनी लड़ाई के बाद आया था।
इस बीच नोएडा में प्राधिकरण ने बिल्डरों पर बकाए की ताजा सूची जारी की है। इसमें रजिडेंसियल परियोजनाओं सुपरटेक पर 645 करोड़ रुपए का बकाया है। हालांकि बकायेदारों की सूची में पहले स्थान पर यूनिटेक है। इस पर 8 हजार करोड़, आम्रपाली पर 3 हजार करोड़, एम्स मैक्स गार्डेनिया पर 1,123 करोड़, ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड पर 780 करोड़ बकाया है। इन सभी की प्रॉपर्टी सीज की जा रही है। हाल ही में 114 करोड़ बकाया होने पर जिला प्रशासन ने सुपरटेक के कमर्शियल ऑफिस को सीज किया था।