शर्मनाक! गर्भवती को नहीं मिली एंबुलेंस, पति कंधे पर लेकर पहुंचा अस्पताल
रविवार रात गर्भवती महिला के पेट में दर्द होने पर जब परिजनों ने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस मंगाई तो एंबुलेंस नहीं पहुंची। इस पर युवक रिक्शे से ही गर्भवती पत्नी को जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंच गया। सीएमओ ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस की है।
सोमवार रात शहर के लाला का नगला निवासी एक गर्भवती महिला के पेट में दर्द हुआ। इस पर महिला के पति ने तुरंत ही एंबुलेंस बुलाने के लिए 108 नंबर पर फोन किया। फोन करने के कई घंटे बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आई तो युवक पत्नी को रिक्शे में लेकर ही जिला महिला अस्पताल की ओर चल पड़ा। जिला महिला अस्पताल में पहुंचने के बाद युवक पत्नी को कंधे पर उठाकर अंदर चला गया। जहां चिकित्सक ने महिला को भर्ती कर लिया। इस मामले में सीएमओ ने जांच की बात कही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गर्भवती महिला के परिजनों द्वारा 108 नंबर पर एंबुलेंस मंगाने के लिए फोन किया था, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। इस मामले की जांच कराई जा रही है। आखिर पूरा मामला क्या है। युवक ने फोन किया था या नहीं। फोन किया तो एंबुलेंस क्यों नहीं पहुंची। जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. बृजेश राठौर, सीएमओ, हाथरस