गंगा में धड़ल्ले से गिर रहा सीसामऊ नाला … प्राइवेट कंपनी को काम मिलने के बाद बिगड़े हालात, कंपनी को थमाया गया नोटिस
एशिया का सबसे बड़ा सीसामऊ नाला फिर से गंगा में गिरना शुरू हो गया है। पहले अधिकारी जलकल ट्रीटमेंट प्लांट के वॉशिंग के पानी को लेकर नाला ओवरफ्लो होने का बहाना बनाते रहे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पंपों के बंद होने से भी नाला गंगा में गिर रहा है। वहीं जल निगम ने प्राइवेट कंपनी शापोर जी पालोन जी को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
कंपनी नहीं कर रही ठीक से काम
जल निगम के साथ ही नगर निगम भी कंपनी के लापरवाही भरे काम को लेकर नोटिस थमा चुकी है। शासन तक शिकायत भी की जा चुकी है। वहीं जाजमऊ प्लांट संचालन को लेकर भी कंपनी की लापरवाही सामने आ चुकी है। गंगा में सीसामऊ नाले से रोजाना 10 करोड़ लीटर तक सीवेज सीधे गंगा में जा रहा है।
अफसर जाते तो नाला बंद कर देते
गंगा में नाला गिरने के बाद जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञानेंद्र चौधरी नाले का निरीक्षण करने पहुंचे तो ठेकेदारों ने नाले का चैनल बंद कर दिया। उनके जाते ही देर रात फिर से नाला गंगा में गिरना शुरू हो गया। वहीं क्षेत्रीय लोग भी अक्सर रात में नाला गिरने की बात कह रहे हैं। ऐसे में गंगा को निर्मल करने के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत खर्च किए गए अरबों रुपए बर्बाद हो रहे हैं।