पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब फैक्ट्री:किराए के मकान में लगाई अवैध शराब फैक्ट्री, 10 साल में 5 बार पकड़ा आरोपी
भिंड के गोरमी पुलिस ने अवैध शराब की फैक्टरी लगाकर देशी शराब को तैयार करने वाला एक तस्कर पकड़ा। तस्कर, किराए के मकान में शराब की फैक्टरी लगाए हुए था। पकड़े गए आरोपी से सौ लीटर देशी शराब बनाने वाला केमिकल (ओपी स्प्रिट) भी जब्त हुआ।
गोरमी का रहने वाला निसार खां पुत्र दीवान खां लंबे समय से अवैध शराब का काम करता आ रहा है। आरोपी ने गोरमी में भगवान दास गोस्वामी के मकान को किराए पर लिया और अवैध शराब की फैक्टरी लगा ली थी। आरोपी ने तीन महीने पहले मुरैना से ओपी को मंगाया। पुलिस ने ये केमिकल काे पकड़ लिया। शराब बनाने वाला रसायन पकड़े जाने के बाद आरोपी भूमिगत हो गया था। पुलिस का ध्यान हटते ही आरोपी फिर आ गया और उसने अपने अवैध शराब के कारोबार काे शुरू कर दिया। ये भनक गोरमी थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा को लग गई। थाना प्रभारी शर्मा ने रणनीति तैयार कर आरोपी को रंगेहाथों दबोच लिया। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने दो केन में सौ लीटर शराब बनाने वाली स्पिट, वारदाना, पांच हजार खाली क्वार्टर, तीन हजार ढक्कन, पांच सौ कार्टून, एक हजार रेपर, एक क्वार्टर पेक मशीन इस तरह जब्त सामान की कीमत तीन लाख आंकी गई है।
जुआरी से बना शराब तस्कर
पकड़ा गए निसार खां जुआ खेलने का आदी था। इसके बाद आरोपी जुआ के खिलवाने लगा। सबसे पहले आरोपी दस साल पहले जुआ एक्ट की धारा में पकड़ा गया था। इसके बाद 2015 में पकड़ा गया। जनवरी 2016 में आरोपी शराब तस्करी में पकड़ा गया। इसके बाद 2020 में आरोपी शराब तस्करी करते हुए पकड़ा गया और जेल गया। इसके बाद आरोपी ने फिर शराब तस्करी का धंधा शुरू किया। करीब तीन महीने पहले तस्कर का एक साथ शराब के लिए स्प्रिट लाते हुए पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस को आरोपी की तलाश थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।