नोएडा में होगा प्रदेश का सबसे ऊंचा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म … नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण मिलकर 18 करोड़ में खरीदेंगे, नोएडा प्राधिकरण छह करोड़ देगा

उत्तर प्रदेश का सबसे ऊंचा आग बुझाने का हाइड्रोलिक प्लेटफार्म नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण मिलकर खरीदेंगे। इसकी ऊंचाई 72 मीटर होगी। इसके लिए तीनों प्राधिकरण छह-छह करोड़ रुपये खर्च करेंगे। चेयरमैन संजीव मित्तल की मौजूदगी में हुई नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

अब तक उत्तर प्रदेश में सबसे ऊंचा प्लेटफार्म 42 मीटर का है। बोर्ड में प्रस्ताव पास होने के बाद अब इसे खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह कहां से लिया जाएगा, अभी इसके लिए कंपनी फाइनल नहीं की गई है। खरीदकर इसे अग्निशमन विभाग को दिया जाएगा। इसे रखने के लिए अलग से स्थान बनाया जाएगा। अभी हौजपाइप व वेटराइजर आदि संसाधनों का प्रयोग ऊंची इमारतों के लिए किया जाता है।

फायर स्टेशन पर खड़े वाहन।
फायर स्टेशन पर खड़े वाहन।

नोएडा, ग्रेनो है हाइराइज इमारतों का गढ़

नोएडा में 100 मीटर से ज्यादा ऊंची इमारत हैं। इन इमारतों के ऊपरी तल पर आग लगने या हादसा होने पर यहां तक पहुंचने के लिए अग्निशमन विभाग के पास पर्याप्त इंतजाम नहीं है। ऐसे में यदि किसी की जान पर बन आई है तो उसे बचाया सके। अभी विभाग के पास सिर्फ 42 मीटर और 32 मीटर ऊंचे दो-दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म है। एक आकलन के अनुसार नोएडा ग्रेनो में करीब तीन हजार हाइराइज इमारत हैं।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हुए आग के हादसे

  • वर्ष संख्या
  • 2021 1388
  • 2020 1245
  • 2019 1729

नोएडा में बड़े हुए हादसे

  • सेक्टर-53 गिझौड़ में स्पा में आग लगने के बाद दो लोगों की जलकर मौत
  • बहलोलपुर में 150 झुग्गियों में आग लगने से दो बच्चों की की मौत
  • सेक्टर-11 की एक फैक्ट्री में आग लगने से छह की मौत
  • सेक्टर-63 की एक फैक्ट्री में आग लगने से कर्मी की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *