जानिए राजनीति में आने पर क्या बोले महाआर्यमन सिंधिया … साल 2023 के चुनाव में पार्टी आपको मौका देती है तो क्या स्वीकार करेंगे, महाआर्यमन बोले-अभी कुछ नहीं कहूंगा पर देखते हैं
मेरे लिए राजनीति कोई चीज नहीं है। मैं स्पोर्ट्स के बेहतरी के लिए समर्पित हूं। यह कहना था केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे व GDCA के वाइस प्रेसीडेंट महाआर्यमन सिंधिया का। जब उनसे पूछा गया कि साल 2023 के चुनाव में पार्टी उनको बड़ी जिम्मेदारी देकर कोई मौका दे तो क्या वह उसे स्वीकार करेंगे। इस पर महाआर्यमन सिंधिया का कहना है कि भी इस पर कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन आगे देखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति उनके लिए कोई चीज नहीं है। वह स्पोर्ट्स को बेहत्तर करने आए हैं। उनका फोकस अभी राजनीति से ज्यादा खेल और खिलाड़ी पर है। ग्वालियर आए GDCA के वाइस प्रेसीडेंट महाआर्यमन सिंधिया ने शुक्रवार शाम GDCA की पहली बैठक बतौर वाइस प्रेसीडेंट लेकर अपने जीवन की नई सार्वजनिक पारी शुरू कर दी है, लेकिन इस पारी के साथ ही अटकलें हैं कि वह जल्द ही सियासी पारी भी शुरू करने जा रहे हैं। पहली बार महाआर्यमन सिंधिया ने अकेले मीडिया से बात की। इस बार न उनके पिता केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके साथ थे न ही उनकी मां प्रियदर्शनी सिंधिया। अभी तक वह अपने मां-पिता के साथ ही मीडिया के सामने आए हैं। पर शुक्रवार को वह सीधे तौर पर मीडिया के सामने आए तो सभी का उनके राजनीति में प्रवेश को लेकर सवाल भी था जिसका उन्होंने बड़ी ही चपलता से जवाब दिया। राजनीति में आने के लिए न तो उन्होंने मना किया है न ही हां की है। हर सवाल को भविष्य में देखते हैं पर लटका दिया है। राजनीति मेरे लिए कोई चीज नहीं – जब महाआर्यमन सिंधिया से पूछा गया कि GDCA की शुरूआत उनकी सियासी शुरूआत मानी जा सकती है तो उनका कहना था कि राजनीति उनके लिए कोई चीज नहीं है न ही अभी मायने रखती है। अभी तो वह खेल पर काम करने के लिए आए हैं। उनका पूरा फोकस खेल का विकास और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देना है। बड़ी जिम्मेदारी पर हां भी नहीं की और मना भी नहीं किया – जब उनसे पूछा गया कि साल 2023 के चुनाव में यदि उनको पार्टी मौका देती है तो क्या वह एक्सेप्ट करेंगे तो उनका कहना था कि अभी इस पर कुछ नहीं कहूंगा, पर आगे देखते हैं। पिता के लिए काम करते रहेंगे – जब महाआर्यमन सिंधिया से पूछा गया कि जैसे-जैसे उनके पिता का कद भाजपा में बढ़ता जा रहा है तो आने वाले निर्वाचन में वह अपने पिता के लिए काम करते हुए नजर आएंगे तो उनका कहना था वो तो आप देखते रहेंगे।