Gwalior Health News … वैधता अवधि समाप्त होने पर 15 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त
Gwalior Health News: शहर के एसके मेमोरियल हास्पिटल सहित 15 अस्पतालों के पंजीयन निरस्त किए गए हैं।….
ग्वालियर …. शहर के एसके मेमोरियल हास्पिटल सहित 15 अस्पतालों के पंजीयन निरस्त किए गए हैं। इनमें 14 अस्पताल 31 मार्च 2022 को वैधता समाप्त होने के बाद भी संचालित होते पाए गए थे। अस्पताल की वैधता समाप्त होने के बाद पंजीयन का नवीनीकरण कराने के लिए आनलाइन फार्म भरकर आवेदन करना होता है, जो इन अस्पतालों द्वारा नहीं किया गया था। इसके चलते शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनीष शर्मा ने पंजीयन रद कर दिए। गोला का मंदिर स्थित एसके मेमोरियल अस्पताल द्वारा नोटिस का समय पर जवाब नहीं देने और बाद में जो जवाब प्रस्तुत किया उससे जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। इसके चलते इसका पंजीयन भी रद कर दिया गया।
इन अस्पतालों के पंजीयन हुए निरस्त
– डा. बांदिल मेमोरियल आर्थोपेडिक एंड मेट. रिसर्च सेंटर, शिंदे की छावनी
– डा. बंसल नर्सिंग होम, आर्मी बजरिया
– दृष्टि आई केयर, राम मंदिर चौराहा
– साई हास्पिटल, एमके प्लाजा माधव डिस्पेंसरी के सामने
– काया हास्पिटल, केसरबाग, मेला रोड
– प्राशी हास्पिटल, बरौआ
– एनके मेमोरियल हास्पिटल व डाईकान सेंटर, करगंवा रोड
– डीएनए हास्पिटल, बरौआ़नि प्रखर हास्पिटल, बरौआ
– जय मां भगवती अस्पताल, भिंड रोड
– डीसी मेमोरियल अस्पताल, तिघरा रोड
– एसके मेमोरियल हास्पिटल, गोला का मंदिर