एडीए ने ग्रीन व्यू होटल पर लगाई सील:ताजमहल के पास धांधूपुरा में आवासीय भवन में चल रहा था 7 कमरों का होटल
ताजमहल के पास आज धांधूपुरा में एक होटल पर एडीए ने सीलबंद की कार्रवाई की।
आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने ताजगंज वार्ड में एक होटल को सील कर दिया। आवासीय भवन में सात कमरों के होटल का संचालन हो रहा था। एडीए ने मामले में कई बार नोटिस दिए लेकिन मकान स्वामी ने कोई पैरवी नहीं की। आज पुलिस बल के साथ पहुंची एडीए की टीम ने होटल पर सील लगा दी।
बता दें कि ताजमहल के पास धांधूपुरा में ग्रीन व्यू नाम से एक होटल का संचालन किया जा रहा था। एडीए प्रवर्तन दल यहां निर्माण के समय भी आया था। भवन स्वामी अनवर अंसारी ने एडीए प्रवर्तन दल को कोई साक्ष्य नहीं दिखाए।
इसके बाद एडीए ने नोटिस भी भेजा। भवन स्वामी अनवर अंसारी निर्माण करता चला गया और पूरे भवन को एक होटल की शक्ल में तब्दील कर दिया। यहां वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता था।

31 मार्च को दिया था आखिरी नोटिस
एडीए ने सील की कार्रवाई करने से पहले 31 मार्च 2022 को भी आखिरी नोटिस देकर भवन स्वामी को पक्ष रखने का मौका दिया था। भवन निर्माण के सम्बंध में अनवर असंसारी कोई पक्ष नहीं रख पाए तो आज एडीए की टीम ने यहां सीलबंद की कार्रवाई की। इस दौरान थाना ताजगंज का पुलिस बल मौजूद रहा।