भिंड में चेन लुटेरों की दहशत … हर वारदात में पुलिस की फील्डिंग फेल

15 दिन में 6 महिलाओं के गले से सोने की चेन की पार, हर वारदात में पुलिस की फील्डिंग फेल

भिंड में पिछले पंद्रह दिनों में चेन लूट की वारदातें बढ़ी है। दो सप्ताह में भिंड शहर के अंदर बदमाशें ने छह महिलाओं के गले से सोने की चेन पार की है। जिसमें पुलिस ने तीन महिलाओं के साथ चेन लूट की वारदात व तीन महिलाओं के साथ चोरी की वारदात होना दर्शाया। हालांकि चोर लूट की वारदात के बाद पुलिस हर बार बदमाशों के पकड़े के लिए फील्डिंग लगाती है। हर बार पुलिस की आंखों के धूल झौंककर गायब होने से सफल हो रहे है। बदमाशों के शातिर दिमाग के आगे पुलिस की रणनीति फेल साबित हो रही है।

पहले भी शनिवार को हुई थी लूट की वारदात

भिंड के अटेर रोड पर संतोषी माता मंदिर के पास बरा का पुरा की रहने वाली मिथलेश पत्नी जयकिशोर शर्मा गांव से बाजार आई थी। एक सफेद बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश बदमाशों ने झपट्‌टा मारकर पैदल जा रही महिला के गले से चेन लूट व मंगलसूत्र लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश भागने में सफल हुए। इस घटना में सबसे खास बात ये देखने को मिली की बदमाशों ने शनिवार के दिन लूट की वारदात की है। इसे पहले बदमाशों ने मीरा नगर में चेन लूट की वारदात की थी। उस दिन भी शनिवार था। दोनों लूट की घटना का समय दोपहर का ही था।

इन महिलाओं के साथ हो चुकी वारदात

  • भिंड के मीरा कॉलाेनी में रहने वाली मंजू जैन पत्नी अनिल जैन 9 अप्रैल शनिवार की दोपहर बाजार से वापस लेट रही थी, तभी कॉलोनी में बीजेपी नेता अंन्नू तोमर के मकान के नजदीक दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
  • 8 अप्रैल दिन शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे बातासा बाजार में जैन मंदिर से पूजा करके लौट रही बुजुर्ग महिला तिलका देवी जैन की बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट की वारदात की थी।
  • इसी दिन दोपहर के समय संतोषी माता मंदिर के पास एक के बाद एक महिला के साथ चोरी और मंगल सूत्र चोरी की वारदात हुई। यहां नयापुरा में रहने वाली रूबी गोयल के साथ चेन चोरी की वारदात हुई। यहीं पर सरोज बंसल की चेन भी चोर पार कर ले गए। इसी तरह से चोरों ने प्रतिभा भदौरिया के साथ मंगलसूत्र चोरी की वारदात की थी।

सीसीटीवी कैमरों में दिखते आरोपी

अब तक हुई वारदातों में अधिकांश बार पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। हर बार आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद होते हैं। इसके बाद पुलिस जोरशोर से तलाश शुरू करती। फिर बदमाश भूमिगत होते तो पुलिस का जोश भी ठंड हो जाता है। लूट के आरोपियों तक पहुंचने में भिंड शहर की कोतवाली व देहात थाना पुलिस फेल साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *