Gwalior Fire Noc News … जिस अस्पताल व मल्टी पर फायर एनओसी नहीं, कार्रवाई करें
Gwalior Fire Noc News: निगम प्रशासक ने अधिकारियों से उनकी एक माह और एक साल की आगामी कार्ययोजना के बारे में पूछा
प्रशासक ने निगम अधिकारियों से पूछी- एक साल की कार्ययोजना
Gwalior Fire Noc News: शहर के विकास के लिए नगर निगम अधिकारियों की क्या योजना है, इसे लेकर नगर निगम प्रशासक आशीष सक्सेना ने अधिकारियों की शुक्रवार को बैठक ली। बैठक में निगम प्रशासक ने अधिकारियों से उनकी एक माह और एक साल की आगामी कार्ययोजना के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने दमकल विभाग को निर्देश दिए कि जिस अस्पताल, मल्टी आदि पर फायर एनओसी नहीं है, उस पर कार्रवाई करें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन के कार्य डायरी में लिखें। संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक आशीष सक्सेना ने बैठक में निर्देश दिए कि दमकल विभाग सभी मल्टी और अस्पतालों को नोटिस जारी कर कार्रवाई करें। इसके बाद भी यह फायर एनओसी नहीं लेते हैं तो इन पर ठोस कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही निगम प्रशासक ने निर्देश दिए कि हर अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 15-15 दिन का लक्ष्य निर्धारित करें। संपत्ति कर, जल कर एवं अन्य करों की वसूली के लिए भी 15 दिवसीय लक्ष्य निर्धारित कर पूरी सक्रियता के साथ कर वसूली का कार्य किया जाए। स्थापना शाखा की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी का कम्प्यूटराइज्ड डाटा बेस तैयार हो। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि सभी विद्युत पोलों पर नंबरिंग का कार्य किया जाए। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में भी पोलों पर लाइट लगाई जाएं। इसके साथ ही वर्कशाप से उनकी कार्ययोजना के बारे में पूछा, जिस पर बताया गया कि पुरानी गाड़ियों को सीएनजी एवं ई-वाहन में परिवर्तित कर रहे हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता, अतेंद्र सिंह गुर्जर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोहिया बाजार व्यावसायी संघ भी इस कार्य में नगर निगम की मदद करने के लिए आगे आया है। शुक्रवार को लोहा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने लोहिया बाजार में दुकानदारों को डस्टबिन निश्शुल्क वितरित किए। इस दौरान 50 लोगों को डस्टबिन बांटे गए और सभी को समझाइश दी गई कि कचरा सड़क पर नहीं फेंकना है। इस अवसर पर ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के सचिव निर्मल जैन, राजेश त्रिपाठी, अशोक जैन, महेंद्र मंगल, अंकित कट्ठल, नगर निगम क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 12 के क्षेत्राधिकारी अनिल श्रीवास्तव, एएचओ जगदीश चित्तौड़िया, डब्ल्यूएचओ जागेश सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।