ग्वालियर…. करोड़ों लेकर भागा दलाल गिरफ्तार … दलाल ने डबरा, गुना और भोपाल के सटोरियों के नाम लेकर फैलाई सनसनी, बोला- 30 करोड़ क्रिक्रेट सट्टे में गंवाए
ग्वालियर में कारोबारियों का 70 करोड़ रुपए लेकर लापता हुआ दलाल आशु उर्फ आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चर्चा यह भी है कि वह खुद पुलिस के पास पहुंचा है। उसने डबरा, गुना और भोपाल के एक सिंधी सटोरिए का नाम उछाला है। कहा है कि व्यापारियों का 30 करोड़ रुपए इन सटोरिए के चक्कर में वह क्रिकेट में सट्टे पर हार गया है।
जिन सटोरियों के नाम सामने आए हैं, उनमें एक पहली बार पुलिस के जाल में फंसा है। उस पर एक मंत्री का हाथ भी बताया जा रहा है। तीनों के नाम FIR में दर्ज कर लिए गए हैं। फिलहाल तो पुलिस ने मोनू को उठा लिया है, लेकिन पुलिस अभी पुष्टि नहीं कर रही है। गुना और भोपाल के सटोरियों की तलाश में टीम रवाना कर दी हैं।
यह है मामला
दाल बाजार निवासी आशु उर्फ आशीष गुप्ता हुंडी दलाल है। वह दाल बाजार, लोहिया बाजार तथा सराफा बाजार के साथ ही अन्य व्यापारियों का पैसा हुंडी के माध्यम से ब्याज पर लगवाता है। कुछ समय में उसने व्यापारियों का करोड़ों रुपए ब्याज पर लगवाया। विगत सप्ताह लापता हो गया। करीब 70 करोड़ रुपए से ज्यादा लेकर वह गायब हुआ, तो मार्केट में हंगामा मच गया। जब आशीष के गायब होने का पता व्यापारियों को लगा, तो हड़कंप मच गया।
कारोबारी उसके घर पर पहुंचे, लेकिन परिजन ने भी सकारात्मक जवाब नहीं दिया। मामले का पता चलते ही कारोबारी एकत्रित होकर कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत की। इसके बाद से ही कोतवाली और क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में लगी हुई थी और बीते रोज उसे राजघाट पुल से दबोच लिया। चर्चा यह भी है कि वह खुद पुलिस के पास पहुंचा था।
डबरा, गुना व भोपाल के तीन नामों का किया खुलासा
दलाल ने पुलिस के पास पहुंचते एक के बाद एक कहानी सुनाना शुरू कर दी है। उसका कहना है कि उसने 30 करोड़ रुपए तो क्रिकेट के सट्टे में गंवा दिए हैं। उसने डबरा के मोनू, गुना का आशीष कुमार और भोपाल का दिलीप सिंधी के नाम लिए हैं। जिन्होंने उसे बर्बाद कर उसका पैसा हड़पा है। इनमें बता दें कि डबरा का मोनू एक मंत्री का खास बताया जाता है। वह अपने साथी बृजेश के साथ मिलकर बड़े स्तर पर सट्टा खिलाता है। इन दोनों ने मिलकर कई लोगों की जिंदगी उजाड़ दी है। पुलिस ने मोनू को उठा लिया है ऐसी भी चर्चा है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही, गुना और भोपाल के सटोरियों की तलाश की जा रही है।
50-50 लाख के लगाए दांव
पूछताछ में दलाल ने खुलासा किया है कि वह वर्ष 2014 से सट्टा लगाकर करोड़पति बनने का प्रयास कर रहा था। लगातार पैसा हारता गया। हारे गए रुपए की भरपाई के लिए बढ़कर दांव लगाता रहा। कुछ महीने पूर्व उसने हारा हुआ रिकवर करने के लिए पचास-पचास लाख रुपए के दांव लगाए थे। वह 30 करोड़ से ज्यादा के लगभग रुपए हार गया।
पत्नी बच्चों को सुरक्षा के लिए पहुंचाया मायके
रुपए हारने के बाद उसे चिंता थी कि उसके गायब होने के बाद व्यापारी किसी भी हद तक किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए उसने अपनी पत्नी और बच्चों को मायके भेज दिया, ताकि वह सुरक्षित रहें।
व्यापारी इसलिए चिंतित
करोड़ों रुपए सट्टे में गंवाकर दलाल तो वापस लौट आया है, लेकिन व्यापारियों को चिंता है कि दलाल से पैसे कैसे वसूला जाए, क्योंकि वह सब कुछ तो सट्टे में हार गया है और कुछ व्यापारियों ने तो अपना सब-कुछ उसके कहने पर हुण्डी पर लगा दिया था, अब उनके पास सिर्फ चलता हुआ व्यापार है और उनका सारा पैसा वह सट्टे में लगा गया है।
पुलिस का कहना
एसपी अमित सांघी ने बताया कि व्यापारियों का रुपया डकारकर फरार हुए हुण्डी दलाल को पकड़ लिया है। कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है और उनकी तस्दीक की जा रही है। कुछ नए नाम भी एफआईआर में बढ़ाए जा रहे हैं।