छोटे शहर की बेटियों का बड़ा कमाल …. MP बोर्ड12वीं में श्योपुर की प्रगति स्टेट टॉपर, 10वीं में छतरपुर की नैंसी और सतना की सुचिता अव्वल
माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं बोर्ड में छोटे शहरों की बेटियों ने टॉप किया है। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार सिंगल क्लिक से रिजल्ट जारी किया। करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। 10वीं में 59.54 प्रतिशत पास हुए हैं। 12वीं के 72 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। 10वीं के 3.50 लाख और 12वीं के 1.20 लाख बच्चे फेल हुए हैं। सभी 11 टॉपर छोटे शहरों की बेटियां हैं। कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों ने 496 नंबर (99.2%) हासिल किए हैं। 12वीं के अलग-अलग विषयों में 9 टॉपर्स भी लड़कियां हैं।
12वीं में श्योपुर की प्रगति मित्तल ने प्रदेश में सभी संकाय में ओवरऑल टॉप किया है। प्रगति ने विज्ञान-गणित समूह में 500 में से 494 अंक हासिल किए है। संकाय के हिसाब से देखें तो कला समूह में सागर की इशिता दुबे 480 नंबर के साथ टॉपर हैं। विज्ञान गणित समूह में श्योपुर की प्रगति मित्तल (494 अंक) ने और कॉमर्स समूह में मुरैना की खुशबू शिवहरे (480 अंक) ने टॉप किया। जीव विज्ञान समूह में शाजापुर की दिव्यता पटेल (491अंक) ने टॉप किया है। 12वीं की मेरिट में कुल 153 स्टूडेंट हैं। इनमें 93 छात्राएं और 60 छात्र हैं।
10वीं के 95 टॉपर में 55 बेटियां
10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक हुई। इसमें 10 लाख 29 हजार 698 स्टूडेंट शामिल हुए। इसमें रेगुलर स्टूडेंट 9 लाख 31 हजार 860 थे। रेगुल स्टूडेंट्स का रिजल्ट 59.54% रहा। इसमें 56.84% छात्र और 62.47% छात्राएं हैं। 95 स्टूडेंट स्टेट मेरिट में आए हैं। इसमें 55 छात्राएं और 40 छात्र हैं। 10वीं की टॉपर दो लड़कियां संयुक्त रूप से रहीं। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों की तुलना में 14.08 प्रतिशत कम रहा।
12वीं की मेरिट में 153 में से 93 छात्राएं
12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक हुई। इसमें 6 लाख 97 हजार 880 स्टूडेंट शामिल हुए। इसमें 6 लाख 29 हजार 381 रेगुलर और 68 हजार 699 प्राइवेट स्टूडेंट थे। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 72.72% रहा। 69.94% छात्र और 75.64 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं। यानी छात्राएं अव्वल रहीं। मेरिट लिस्ट में कुल 153 स्टूडेंट शामिल हैं। इनमें 93 छात्राएं और 60 छात्र हैं। निजी स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 5.38 प्रतिशत ही रहा।
10वीं के टॉपर
नैंसी दुबे, छतरपुर 99.2%
सुचिता पांडे सतना 99.2%
12वीं के टॉपर
मैथ्य
इशिता दुबे, सागर ऑर्ट – 96%
प्रगति मित्तल, श्योपुर, 98.8%
कॉमर्स
खुशबू शिवहरे, मुरैना 96%
हर्सिता पांडे, खरगोन 96%
कृषि
कृपा पिता समरथ, रतलाम 95.8%
प्रांजलि यादव, निवाड़ी 95.8%
फाइन ऑर्ट
शिल्पी बघेल, भिंड 90.6%
जीव विज्ञान
दिव्यता पटेल, शुलाजपुर मंडी 98.2%
लवली परमार, पृथ्वीपुर 98.2%
12वीं की मेरिट में हर समूह में छात्राएं, छात्र से रहीं आगे
कला समूह – कुल 25
छात्र 5
छात्राएं 20
विज्ञान गणित समूह – कुल 56
छात्र 37
छात्राएं 19
वाणिज्य समूह – कुल 35
छात्र 6
छात्राएं 29
कृषि समूह – कुल 6
छात्र 2
छात्राएं 4
ललित कला और गृह विज्ञान – कुल 4
छात्र 0
छात्राएं 4
जीवविज्ञान समूह – कुल 27
छात्र – 10
छात्राएं 17
संभागवार रिजल्ट में इंदौर सबसे आगे, ग्वालियर सबसे पीछे
- इंदौर – 63.17 %
- जबलपुर – 60.63 %
- सागर – 59.75 %
- भोपाल – 59.17 %
- उज्जैन – 59.03 %
- रीवा – 58.47 %
- ग्वालियर – 56.49 %
वर्ष 2018, 2019 में 10वीं का रिजल्ट ऐसा रहा था
वर्ष 2019 में 61.32% और 2018 में 66 % रिजल्ट रहा था। दो साल से फॉर्मूला के आधार पर रिजल्ट तैयार हो रहा था।
मोबाइल ऐप की भी सुविधा
सभी छात्र MPBSE MOBILE ऐप या MP Mobile ऐप पर ‘Know Your Result’ का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज कर परिणाम जान सकेंगे।
स्टूडेंट्स डरें नहीं, टोल फ्री नंबर 18002330175 पर कॉल करें; काउंसलर हर सवाल का जवाब देंगे
स्टूडेंट मंडल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18002330175 पर अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं। इसमें नंबर कम आने से लेकर सभी तरह के प्रश्नों के जवाब काउंसलर देंगे।
18 काउंसलर व 120 से अधिक विषय विशेषज्ञ
मंडल ने तीन शिफ्ट में 6-6 काउंसलर को रखा है। स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग के लिए 18 काउंसलर, मनोवैज्ञानिक रहते हैं। साथ ही 120 से अधिक विषय विशेषज्ञ भी शामिल हैं।
रीटोटलिंग और कॉपी देखने का मौका
बच्चों को रीटोटलिंग और कॉपी देखने का अवसर दिया जाता है। इसके लिए रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के अंदर आवेदन करना होता है।