ग्वालियर … 5 सालों में 73 नई कॉलोनियां के लेआउट पास कराए गए इनमें 31 पिछले 12 महीने में
अवैध कॉलोनियों को लेकर सरकार और प्रशासन की सख्ती को देखते हुए पिछले पांच सालों में वैध कॉलोनियां के लिए मंजूरी की संख्या बढ़ी है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले पांच साल में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने कुल 73 नई कॉलोनियों के लेआउट पास किए हैं। जबकि इस बीच शहर से सटे इलाकों में 500 से अधिक अवैध कॉलोनियां बन गई हैं। इनमें से 443 अवैध कॉलोनियां प्रशासन की सूची में शामिल हैं।
गौरतलब है कि शहर में सरकार 429 उन अवैध कॉलोनियों को वैध कर रही है, जो दिसंबर 2016 से पहले बनी थीं। उसके बाद बनी सभी अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने ऐसी कॉलोनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
एंटी माफिया अभियान के तहत आए दिन किसी न किसी अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही राजस्व अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में कट रहीं अवैध कॉलोनियों को खोजने के निर्देश भी दिए गए हैं।