BJP के बल्लामार विधायक पर PM मोदी की सख्ती, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ‘सैल्यूट मोदी’
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद मंगलवार को इंदौर का बल्ला कांड और विधायक आकाश विजयवर्गीय फिर से सोशल मीडिया पर पसंदीदा विषय बन गए। मोदी को अंपायर करार देते हुए सोशल मीडिया पर आकाश के आउट और समर्थक खेमे के आउट होने के मीम्स प्रसारित होने लगे। सोशल मीडिया पर हैशटैग सैल्यूट मोदी ट्रेंड करने लगा। बल्लेबाजी करते मोदी की तस्वीरें भी नजर आने लगीं। इंदौर के दो नंबर क्षेत्र के विरोधी भाजपा के गुटों ने मैसेज चला दिया कि आकाश विजयवर्गीय के साथ बल्ला कांड में उनके साथ खड़े तमाम अन्य स्थानीय पदाधिकारी भी छह साल के लिए निष्कासित किए जा रहे हैं।
-जेल से बाहर आए विधायक आकाश विजयवर्गीय को मिठाई खिलाते हुए नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, रमेश मेंदोला और चंदू शिंदे का फोटो वायरल होता रहा। नजर आ रहे सभी नेताओं की तस्वीर पर लिखा था आउट।