ग्रेटर नोएडा में DM ने लेखपाल को किया सस्पेंड … भू-माफियाओं पर खुद दर्ज कराई FIR, पर तथ्यों को छिपाया; चिटहेड़ा भूमि घोटाले में बनाया गया आरोपी

ग्रेटर नोएडा के चिटहेड़ा में हुए भूमि घोटाले को लेकर DM सुहास एल वाई ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। सुहास एल वाई ने शनिवार देर शाम एक लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। लेखपाल शीतला प्रसाद ने ही भू-माफिया यशपाल तोमर और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। लेखपाल खुद घोटाले में शामिल था। इसी को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

बता दें, चिटहेड़ा गांव में भूमि घोटाले की जांच ADM ने करके जांच रिपोर्ट DM को सौंप दी है। करीब 1000 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें भूमि घोटाले में शामिल सभी लोगों के नाम हैं। DM ने अब उस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। DM ने देर शाम लेखपाल शीतला प्रसाद को सस्पेंड कर दिया।

शीतला प्रसाद के द्वारा ही भू-माफिया यशपाल तोमर और उसके साथियों पर FIR दर्ज कराई गई थी। DM ने पाया कि लेखपाल खुद इस घोटाले में आरोपी है। अब दोबारा से आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी।

लंबे समय से चिटहेड़ा में ही तैनात था शीतला प्रसाद
लेखपाल शीतला प्रसाद करीब 9 वर्षों से चिटहेड़ा में ही तैनात था। जिस समय इस घोटाले को अंजाम दिया गया, उस समय शीतला प्रसाद ही गांव का लेखपाल था। बताया जा रहा है कि इस अरबों रुपए के घोटाले को उसके कार्यालय में ही अंजाम दिया गया। जब सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया, उस समय लेखपाल ने भू-माफियाओं पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप यह भी है कि खतौनी, नक्शे और गांव के राजस्व दस्तावेजों में भी छेड़छाड़ की गई।

चिटहेड़ा भूमि घोटाले में आरोपी होने लेखपाल को किया गया सस्पेंड।
चिटहेड़ा भूमि घोटाले में आरोपी होने लेखपाल को किया गया सस्पेंड।

घोटाले से जुड़े सभी लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई- DM
DM सुहास एल वाई ने कहा, इस घोटाले से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ADM की रिपोर्ट में जितने भी नाम सामने आए हैं, उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। लेखपाल को आरोपी होने के चलते ही सस्पेंड किया गया है। ADM की जांच रिपोर्ट में लेखपाल का नाम है और वह इस घोटाले में आरोपी है।

सरकारी संपत्ति का उसके द्वारा संरक्षण नहीं किया गया था। लेखपाल के द्वारा दर्ज कराई गई FIR में भी तथ्यों को छिपाया गया। फिलहाल लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच की जाएगी। दादरी तहसील के कानूनगो, रजिस्ट्रार नए सिरे से FIR दर्ज कराएंगे, जिसमें सारे तथ्यों को शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *