ग्वालियर  नवागत एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने शनिवार को जिले की कानून व्यवस्था की पहली बैठक एसएसपी अमित सांघी की मौजूदगी में ली। एडीजीपी ने कहा कि गुना जिले के आरोन की घटना से हम लोगों को सबक लेना चाहिए। किसी भी आपरेशन पर जाने से पहले सुरक्षा का पहले ध्यान रखें। एडीजीपी ने सीएसपी व एसडीओपी को समझाइश दी कि वे प्रतिदिन अपने सर्कल के थानों में जाएं। उन्होंने कहा कि किसी अपराध को ट्रेस करने व साक्ष्य के रूप में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज अहम होते हैं। इसलिए जो कैमरे खराब हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सही कराएं।

फरियादी की बात को सुनें

कार में बैठकर आइपीएल पर सट्टा खिला रहे दो पकड़े…

मेहरा कालोनी में कार खड़ी कर आइपीएल मैच पर सट्टा बुक कर रहे सटोरिये सोनू राणा व निखित राणा को शुक्रवार की रात क्राइम ब्रांच व थाटीपुर थाना पुलिस ने पकड़ा है। तलाशी लेने पर एक आरोपित के पास से सात हजार रुपये नकद व मोबाइल मिला। वहीं दूसरे पर एक आइफोन-13 प्रो एप्पल मोबाइल तथा 900 रुपये नकद मिले हैं। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि एजेंट आइडी राकी यादव ने उपलब्ध कराई थी। हमें 200 सटोरियों के नाम और 20 बुकिंग एजेंट आइडी मिली हैं। पुलिस ने रोकी को नामजद कर लिया है। -नप्ऱअिवैध कालोनी काटने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज़ग्विालियर। बेलदार का पुरा में अवैध कालोनी में प्लाट काटकर बेचने पर नंदकिशोर कुशवाह, लाल सिंह, मानसिंह, रम्मोबाई, हीरो बाई, नवीन, जीत सीमा बाई व सुनीता बाई के खिलाफ जनकगंज थाना पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह प्रकरण नगर निगम के भवन अधिकारी पवन शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच कर रही है।