पुष्पांजलि ग्रुप के डायरेक्टर ने दवा व्यापारी को मारा थप्पड़ …. थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज ….
आगरा में नामी बिल्डर ने दवा कारोबारी के थप्पड़ मार दिया। दोनों के बीच कहासुनी कॉलोनी के गेट के ताले को खुलवाने को लेकर हुई। आखिर में मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दवा करोबारी ने बिल्डर के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है। बिल्डर ने भी सफाईकर्मी से मारपीट करने की तहरीर दी है।
पुष्पांजलि ग्रुप के निदेशक पुनीत अग्रवाल के खिलाफ दवा कारोबारी वासु अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाए हैं कि पुनीत ने उसके साथ मारपीट की और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। दवा कारोबारी ने पुलिस को घटना का सीसीटीवी भी दिया है। इधर पुनीत अग्रवाल ने सफाईकर्मी से मारपीट की तहरीर दी है। घटना 24 मई की दोपहर 1.30 बजे की है। दवा कारोबारी अपनी आफिस में काम कर रहे थे। तभी पुष्पांजलि ग्रुप के निदेशक पुनीत अग्रवाल ने अपने एक साथी को भेजकर दवा कारोबारी को ऑफिस के बाहर बुला लिया। बीतचीत के दौरान थोड़ा तड़का-भड़की हुई और इसी बीच पुनीत अग्रवाल ने दवा कारोबारी वासु अग्रवाल के थप्पड़ मार दिया। बाद में मौके मौजूद कर्मचारियों उन्हें अलग-अलग कर दिया।
गेट खुलवाने को लेकर हुआ झगड़ा
दवा कारोबारी वासु अग्रवाल पुष्पांजलि ग्रैंडयोर में रहते हैं। उनका दवाइयों की ट्रेडिंग का काम है। कॉलोनी में तीन गेट हैं। जिनमें से एक गेट बंद रहता है और दो खुले रहते हैं। जिस गेट पर ताला लगा रहता है उसकी एक चाबी गार्ड के पास रहती है और दूसरी कॉलोनी के लोगों के पास रहती है। आरोप है कि मुख्य गेट का ताला खोलने को लेकर पुनीत अग्रवाल अभद्रता की थी। दवा कारोबारी के ऑफिस में एक दर्जन से अधिक महिलाएं काम करती हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर गेट पर ताला लगाया गया था। वहीं पुष्पांजलि ग्रुप के निदेशक मयंक अग्रवाल का आरोप है कि वासु अग्रवाल गेट पर ताला लगाकर रखते हैं। इसे खोलने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में उन्होंने ने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी है।