Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम अनधिकृत कॉलोनियों की दुकानों और घरों पर नहीं चलाएगा बुलडोजर, नोटिस जारी कर दी जानकारी
दिल्ली नगर निगम ने एक नोटिस जारी करके कहा है कि एमसीडी नगर निकाय की अनधिकृत कॉलोनियों में इमारतों और दुकानों को नहीं गिराएगा.
दिल्ली एमसीडी अतिक्रमण विरोधी अभियान….
इस घटना को लेकर एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द हिंदू को बताया कि शहर की सड़कों पर चलने वाले कुछ ऑटो रिक्शा पर लगे इस तरह के भ्रामक पोस्टरों से जनता काफी परेशान है. इन पोस्टर में लिखा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एमसीडी अनधिकृत कॉलोनियों में आपके घरों और दुकानों को ध्वस्त कर देगी. इस बात को लेकर हमें अमर कॉलोनी जैसे क्षेत्रों से जनता के फोन आ रहे हैं, इन पोस्टरों में चेतावनी पर स्पष्टीकरण की मांग कर रहे हैं. वहीं अधिकारी ने इन पोस्टरों में संदेश की जिम्मेदारी लेने वाले किसी राजनीतिक दल या संगठन की बात पर जवाब नहीं दिया.
आप विधायक ने इन आरोपों को किया खारिज
वहीं इस मामले में एक अन्य निकाय अधिकारी ने कहा कि आप विधायक मदन लाल ने दक्षिणी दिल्ली के कस्तूरबा नगर में नगर निकाय के खिलाफ इसी तरह के भ्रामक संदेश वाले पर्चे बांटे हैं. इसके साथ ही जब आप विधायक से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि पर्चे कहां बांटे गए. मेरे खिलाफ जो कहा जा रहा है, मैं उसकी न तो पुष्टि कर रहा हूं और न ही इनकार. एमसीडी और बीजेपी बिना कोई नोटिस जारी किए संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर लोगों में डर फैला रही है.