कानपुर में अधूरा पड़ा प्रेसिडेंशियल हाउस का काम … 4 साल बाद भी नहीं हो सका पूरा, सर्किट हाउस में ही रुकेंगे राष्ट्रपति
पुराने सर्किट हाउस में ही रुकेंगे
राष्ट्रपति के लिए बनाए जा रहे खास प्रेसिडेंशियल हाउस के ठीक बगल में स्थित पुराने सर्किट हाउस में ही रुकेंगे। उनके दौरे को देखते हुए करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए के बजट में से 2 दिन पहले डेढ़ करोड़ रुपए का बजट शासन ने भेजा है। 2 महीने तक यहां का काम पूरी तरह बंद था। करीब 16 करोड़ रुपए से इसका निर्माण कराया जा रहा है। फिनिशिंग का काम किया जा रहा है, लेकिन अभी बजट पूरा न मिलने की वजह से करीब 6 महीने काम पूरा होने में लग सकते हैं।
16 करोड़ तक पहुंचा एस्टीमेट
2800 वर्ग मीटर में बन रहे सर्किट हाउस का निर्माण PWD कर रहा है। 2 बार इसका रिवाइज एस्टीमेट तैयार किया जा चुका है। शुरुआती लागत करीब 4.50 करोड़ रुपए थी। मगर डिजाइन और सुरक्षा कारणों के चलते ये लागत करीब साढ़े 16 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। रिवाइज एस्टीमेट का करीब 6.50 करोड़ रुपए शासन से मिलना बाकी है। 2 दिन पहले ही डेढ़ करोड़ रुपए भेजे गए हैं।
बेहद खास है सर्किट हाउस
इस सर्किट हाउस को राष्ट्रपति भवन की तरह ही खास बनाया जा रहा है। इसे ग्रीन कॉन्सेप्क्ट पर तैयार किया जा रहा है। इसमें 1 प्रेसिडेंशियल सुइट, 2 बेडरूम, 1 डाइनिंग रूम, 1 जिम, 1 योगा रूम, 1 मीटिंग रूम बनाया जा रहा है। प्रेसिडेंशियल सुइट के सामने ही डिस्पेंसरी भी बनाई जा रही है। इसके ऊपर गवर्नर सुइट के साथ 4 वीवीआईपी सुइट भी बनाए जा रहे हैं।
प्रेसीडेंट के लिए मीटिंग रूम भी हो रहा तैयार
PWD के जेई जितेंद्र पाल ने बताया कि इसमें 250 लोगों की क्षमता का मीटिंग रूम भी बनाया जा रहा है। इसे पूरी तरह भूकंपरोधी बनाया गया है। सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। इसका संचालन PWD ही करेगा। इसमें एक रूम विभाग के लिए भी बनाया जा रहा है।